/mayapuri/media/post_banners/a915a8408c1464075091f1275a75dbe5b3f670f00795c3dad460b3bd26e91f8b.jpg)
हर साल की तरह इस साल भी 14 मई को कान्स फिल्म फेस्टिवल की शुरुआत हो चुकी है। इस फेस्टिवल हर बार की तरह इस बार भी बॉलीवुड की कई हसीनाएं रेड कार्पेट पर वॉक करती नजर आएंगी। हमेशा की तरह इस बार भी कंगना रनौत कान्स फेस्टिवल का हिस्सा होंगी। वहीं हाल ही में जब कंगना से कानस की तैयारियों के बारे में पूछा गया तो कंगना ने बताया की वह वेस्टर्न आउटफिट नहीं बल्कि साड़ी पहन कर कान्स के रेड कार्पेट पर वॉक करेंगी
/mayapuri/media/post_attachments/1972dc762941aeb9f376cd525bf16a4b5e52304d1f9ecc3f81b738269ae49b49.jpg)
कंगना ने अपने लुक के बारे में बता करते हुए कहा-'जो कपड़े मैं पहनूंगी उनमें ड्रामा होगा। मैं एक इंडियन एक्ट्रेस हूं। मैं अपने लुक से अपने कारीगरों को और हमारे रिच कल्चर और विरासत को प्रदर्शित करूंगी। मेरी स्टाइलिस्ट एमी पटेल और मैं इस पर पिछले कुछ हफ्तों से मेहनत कर रहे हैं। हम फाल्गुनी और शेन पीकॉक के साथ कुछ यूनिक साड़ी तैयार करने पर काम कर रहे हैं।'
/mayapuri/media/post_attachments/7288b8ebaa7c75dceb566afebad6d07a4cc38e5b1baa0e835081927d10c811d0.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/2d89367b84e65ddd92a3d18bea4295c39bd78dcd96331b2b5fb799cab1c151d2.jpg)
वर्कफ्रंट की बात करें तो कंगना इन दिनों आने वाली फ़िल्मों में 'मेंटल है क्या' में बिजी है। इस फिल्म में उनके साथ राजकुमार राव भी लीड रोल में है। इसके अलावा कंगना फिल्म पंगा में भी दिखेंगी
/mayapuri/media/post_attachments/5b00b396f1651dc5c1222b60c31380a6459c111e9a6d3232c5e36949c3a535f1.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/973a7e585a5632a7e866822a0c8747f36f09b38a039219f658d8a4a2cc0198e8.jpg)
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/24/cover-2664-2025-10-24-21-48-39.png)