आज कल देश में तेजी लैंगिकता विषय पर बहस चल रही हैं. क्योंकि सुप्रीम कोर्ट ने हाल ही मे समलैंगिक विवाहों की कानूनी मंजूरी के लिए याचिकाओं पर सुनवाई कर रही हैं. सभी पक्ष और लोग अपने विचारों को सामने रख रहे हैं. ऐसे में बॉलीवुड पंगा गर्ल कंगना रनौत (Kangana Ranaut) कहां पीछे रहने वाली हैं. एक्ट्रेस ने ट्विटर पर इस विषय को लेकर अपने विचार शेयर किए.
एक्ट्रेस ने लिखा कि "चाहे आप एक पुरुष / महिला हों / कुछ और आपका जेंडर का आपके अलावा किसी के लिए कोई वेल्यू रखता, आधुनिक दुनिया में हम एक्ट्रेस या महिला डायरेक्टर जैसे शब्दों का भी इस्तेमाल नहीं करते हैं, हम उन्हें एक्टर और डायरेक्टर कहते हैं. आप दुनिया में क्या करते हैं यह आपकी पहचान है, न कि आप बिस्तर में क्या करते हैं. आपकी सेक्शुअल प्रेफरेंस जो भी हों, उन्हें आपके बिस्तर में ही रहना चाहिए. उन्हें अपना आइडेंटिटी कार्ड या मेडल बनाकर हर जगह मत दिखाओ.'
साथ ही कंगना रनौत ने यह भी कहा, “सबसे ज़रुरी बात यह है कि हर उस व्यक्ति का गला काटने के लिए चाकू लेकर न घूमें जो आपके जेंडर से सहमत नहीं है. मैं फिर से कह रही हूं कि आपका जेंड़र आपकी पहचान नहीं है, इसे इस तरह से न बनाएं. मैं गांव की एक महिला हूं, जीवन ने मुझे कोई रियायत नहीं दी, मुझे मेल एक्टर्स, फिल्म डायरेक्टर्स, प्रोड्यूसर्स और राइटर्स की दुनिया में अपनी जगह बनाई है’’.
कंगना अपने ट्विट में यह बताना चाह रही थी कि किसी भी इंसान की पहचान उसके काम से होती हैं न कि उसकी सेक्सुअल प्रेफेरेंस के बेस पर. लोगो को अपनी पहचान खुद बनानी चाहिए.
आगे कंगना रनौत लिखती हैं कि "कभी किसी को जेंडर या किसी और फिजिकल विशेषताओं के लेंस से न देखे. आप जानते हैं कि कंगना को सिर्फ एक महिला समझने वालों का क्या हुआ. वे बड़ी हैरानी में थे क्योंकि मैं कभी भी खुद को या किसी और को इस तरह से नहीं देखती हूं. मैं हमेशा लोगों से भरे कमरे में रहती हूँ, इंडिविजुअल एनर्जी सिर्फ लोग ही होते हैं न कि पुरुष/महिला/होमो/हेट्रो/फिजिकल रूप से मजबूत या कमजोर, नहीं!!!!!! मैं इतनी दूर नहीं आई होती अगर मैंने अपने और अपने आसपास के सभी लोगों को इतने कभी जज नही किया .... आप सभी अपने आसपास के लोगों की फिजीकल पर इतना समय क्यों बर्बाद करते हैं, कृपया कर समझें कि अगर आपके पास ऐसा है तो आप बहुत दूर नहीं दूर नही हैं दुनिया को लिमिटिड करने वाली मेंटालिटी से....... और जो दूसरों को जज नहीं करते वे कभी भी खुद को जज नहीं करेंगे.... इसलिए अपने आप को जेंडर दूसरी तरह की लिमिटिड सोच से आजाद करें.... उठो और चमको जैसे कौन हैं आप और धर्म कहता है कि आप भौतिक से परे ईश्वरीय तरीके से भगवान हैं... शुभकामनाएं.'
एक्ट्रेस को यूजर्स ने उनके विचारों के लिए खूब सराहा और उनके विचारों को माना भी. कंगना रनौत अब अपनी आने वाली फिल्म 'इमरजेंसी' (Emergency) में इंदिरा गांधी का रोल निभानी नज़र आने वाली हैं. इस फिल्म को एक्ट्रेस ने प्रोड्यूस और डायरेक्ट किया है. इसेक साथ ही वह 'तेजस'(Tejas) नाम की एक फिल्म में एक वायु सेना के पायलेट के रुप में नज़र आ सकती हैं.