Buddha Purnima 2023: Kangana Ranaut ने बुद्ध पूर्णिमा के मौके पर दिया ये स्पेशल मैसेज By Asna Zaidi 05 May 2023 | एडिट 05 May 2023 06:05 IST in ताजा खबर New Update Follow Us शेयर Buddha Purnima 2023: आज 05 मई 2023 को वैशाख मास की पूर्णिमा तिथि है. सनातन धर्म में वैशाख पूर्णिमा का विशेष महत्व है. हिंदू पंचांग के अनुसार हर साल वैशाख महीने की पूर्णिमा तिथि को बुद्ध पूर्णिमा (Buddha Purnima 2023) का पर्व मनाया जाता है. हिंदू पंचांग के अनुसार इसी पूर्णिमा तिथि को भगवान गौतम बुद्ध का जन्म हुआ था. हर साल वैशाख पूर्णिमा की तिथि को भगवान बुद्ध की जयंती और निर्वाण दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है. वहीं बुद्ध पूर्णिमा के मौके पर बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर अपने अनुयायियों से बुद्ध पूर्णिमा पर ध्यान लगाने के लिए कहा. कंगना रनौत ने बुद्ध पूर्णिमा के मौके पर शेयर की स्टोरी (Kangana Ranaut shared a special message on Buddha Purnima 2023) आपको बता दें कि कंगना रनौत ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर बुद्ध पूर्णिमा की बधाई देते हुए स्टोरी शेयर की हैं जिसमें उन्होंने लिखा कि "बुद्ध बनने से पहले, वह सिर्फ सिद्धार्थ नाम का एक लड़का था. दुनिया का नेतृत्व करने के लिए भारतीयों को कभी भी पर्याप्त श्रेय नहीं मिलता है". इसके साथ उन्होंने आगे लिखा, "जैसे शिव, वैसे भगवान राम, जैसे कृष्ण, यहाँ एक और भारतीय है, जिसे परम अनुभूति प्रदान की गई थी. दुनिया अभी भी उसकी चमक में चमक रही है". इसके साथ-साथ कंगना ने अपने अनुयायियों से बुद्ध पूर्णिमा पर ध्यान करने के लिए भी कहा और कहा कि वह भारत में पैदा होने के लिए धन्य हैं. उन्होंने अपनी बात को जारी रखते हुए कहा कि, "इस भूमि को नमन जिसने इतने सारे देवताओं को जन्म दिया है. इस बुद्ध पूर्णिमा पर ध्यान करें और भारत में जन्म लेने के लिए धन्य महसूस करें". इन फिल्मों में नजर आएंगी कंगना रनौत वर्कफ्रंट की बात करें तो इस साल कंगना तमिल फिल्म चंद्रमुखी 2 और अपनी एकल निर्देशित पहली फिल्म 'इमरजेंसी' में दिखाई देंगी. पीरियड ड्रामा में कंगना पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का किरदार निभाती नजर आएंगी. चंद्रमुखी 2 और इमरजेंसी के अलावा, कंगना की पाइपलाइन में 'तेजस' भी है, जहां वह एक भारतीय वायु सेना के पायलट के रूप में दिखाई देंगी. #Kangana Ranaut #Chandra grahan 2023 #lunar eclipse 2023 #buddha purnima 2023 #chandra grahan 2023 in india date and time #chandra grahan #chandra grahan kab hai #grahan 2023 #grahan in may 2023 #lunar eclipse may 2023 #lunar eclipse 2023 in india date and time #Astrology News in Hindi #Predictions News in Hindi #Predictions Hindi NewsChandra grahan 2023 #Predictions Hindi News #Kangana Ranaut Buddha Purnima 2023 #Buddha Purnima 2023 Bollywood #Buddha Purnima 2023 wishes #Buddha Purnima 2023 message हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें! विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनें अब सदस्यता लें यह भी पढ़ें Advertisment Latest Stories Read the Next Article