/mayapuri/media/post_banners/bc5237d649601328abca1dd1ea1eeb43267934129d0ec545ea9256388c80d848.jpg)
कंगना रनौत (Kangana Ranaut) इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'इमरजेंसी' (Emergency) को लेकर सुर्खियों में हैं. कंगना ने इस फिल्म का फर्स्ट लुक और टीजर 14 जुलाई 2022 को जारी किया था.अब कंगना रनौत ने फिल्म 'इमरजेंसी' के सेट से BTS यानी बिहाइंड द सीन्स (परदे के पीछे) वीडियो अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है.इस फिल्म में कंगना रनौत पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की भूमिका निभाती नजर आएंगी.
कंगना ने वीडियो शेयर कर लिखी ये बात
वीडियो को शेयर करते हुए कंगना ने लिखा कि, "निर्देशक के तौर पर यह फिल्म 'इमरजेंसी' का मेरा BTS वीडियो है जिसके फर्स्ट लुक ने पूरे देश में तहलका मचा दिया है, इसके लिए मेरी टीम को धन्यवाद. सपने हर दिन सच हो रहे हैं, मेरे पास दुनिया के कुछ बेहतरीन लोग हैं, जिनकी वजह से यह फिल्म बन रही है".
साल 2023 में रिलीज होगी फिल्म 'इमरजेंसी'
/mayapuri/media/post_attachments/ae1fd35fcec918bc0dbfcc879b6ecca5c569ee0ffa9a159536a9f0f800daf205.jpg)
इस वीडियो में दिखाया गया है कि कैसे कंगना रनौत किस तरह से इंदिरा गांधी का लुक लेने के लिए तैयार होती हैं.इसके साथ ही वीडियो में दिखाया गया है कि कैसे फिल्म का सेटअप तैयार किया गया. फिल्म 'इमरजेंसी' को निर्देशन खुद कंगना कर रही हैं. यह फिल्म साल 2023 में सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
असना ज़ैदी
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/03/cover-2661-2025-10-03-18-55-14.png)