/mayapuri/media/post_banners/85b09ca279e8924c16866bdf58749572fa0c3313a829f04c043a6af5f48a5184.jpg)
बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत कंगना अपनी फिल्मों और बयानों के अलावा अपने बोल्ड और सेक्सी लुक की वजह से भी सुर्खियां में बनी रहती है। लोग उनके हॉट लुक को बेहद पसंद करते है। उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो जाती है। एक बार फिर उनकी कुछ तस्वीरें सामने आई है।
/mayapuri/media/post_attachments/5874e2adbb618774b387f89f0fcbf27d34f53cb6b22d48350ccd6aebf8e82e2f.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/89a31c54dfcb6273d74d70eb894c1898698abe2a5c6ad4984d21dbe78218c742.jpg)
दरअसल कंगना को जिम के बाहर स्पॉट किया गया। इस दौरान कंगना जिम आउटफिट में बेहद ही हॉट लुक में नजर आई। उन्होंने व्हाइट स्पोर्ट ब्रा के साथ व्हाइट जैगिंग पहनी हुई थी। जिसमें वह बेहद सेक्सी लग रही थी। तस्वीरों कंगना के चेहरे से साफ पता चल रहा था कि वह जिम में कितनी मेहनत करती है। यहां कंगना ने मीडिया को हंसते हुए काफी पोज दिए बता दे की कंगना ऐसे लुक में कंगना काफी कम दिखती है। बहुत कम ही है कंगना जिम के बाहर स्पॉट होती है।
/mayapuri/media/post_attachments/60f8de46d05385555adbf843ddd134ee87d807723c2bc7ef74cbd2f64863f7fc.jpg)
वर्कफ्रंट की बात करे तों जनवरी में कंगना की फ़िल्म मणिकर्णिका रिलीज़ हुई थी, जिसमें वो रानी लक्ष्मी बाई के किरदार में दिखी थीं। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई भी की थी फिलहाल कंगना अपनी आने वाली फिल्म मेंटल है क्या और पंगा में बिजी है।
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/31/cover-2665-2025-10-31-20-07-58.png)