/mayapuri/media/post_banners/d218b5954db7e4837e562d0fe838292a2d25f5c9491671991f66767715b27832.png)
Kangana Ranaut spotted shooting for Emergency: कंगना रनौत (Kangana Ranaut) अपने बेबाक बयानों की वजह से अक्सर सुर्ख़ियों में बनी रहती हैं. इन दिनों अभिनेत्री अपनी आगामी फिल्म 'इमरजेंसी' (Emergency) को लेकर चर्चा में हैं. इस फिल्म में कंगना रनौत (Kangana Ranaut) दिवंगत पीएम इंदिरा गांधी के रोल में नजर आने वाली हैं. इस बीच कंगना रनौत 'इमरजेंसी' की शूटिंग करती नजर आई. जहां की तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही हैं.
दिवंगत पीएम इंदिरा गांधी के किरदार में दिखाई दी कंगना रनौत
/mayapuri/media/post_attachments/ffc1f2d674e1c2bf4574c43cc6b6f267f54ed7d5dfc6eb49a00eea93a5c15a8b.png)
/mayapuri/media/post_attachments/b591c43a9bb786e544b0b61d19771cdfe46a69a4742e967bc4930dde080a4b20.png)
आपको बता दें कि कि अभिनेत्री कंगना रनौत ने अपनी आगामी फिल्म 'इमरजेंसी' की शूटिंग शुरू कर दी है. इस फिल्म को कंगना खुद डायरेक्ट कर रही हैं. वहीं कंगना रनौत की ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही हैं जिसमें एक्ट्रेस दिवंगत पीएम इंदिरा गांधी के लुक में नजर आ रही हैं. फिल्म 'इमरजेंसी' में अनुपम खेर, महिमा चौधरी, विशाक नायर और श्रेयस तलपड़े भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं. कंगना रनौत की यह फिल्म 1975 में इंदिरा गांधी द्वारा लगाए गए आपातकाल पर आधारित है.
/mayapuri/media/post_attachments/42153e5c9db839f7ad607086a39d68db7cf1613f4385ffa96804ac7bc050faa3.png)
बता दें कंगना इन दिनों अपनी अपकमिंग प्रोडक्शन 'टीकू वेड्स शेरू' के प्रमोशन में बिजी हैं. साई कबीर श्रीवास्तव द्वारा निर्देशित, फिल्म में नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी और अवनीत कौर मुख्य भूमिकाओं में हैं, और 23 जून से एक प्रमुख ओटीटी प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम होगी. वहीं हाल ही में फिल्म के निर्माताओं ने आधिकारिक ट्रेलर का अनावरण किया जिसे दर्शकों से अच्छी प्रतिक्रिया मिली.
'चंद्रमुखी 2' में दिखाई देंगी कंगना रनौत
कंगना रनौत के अपकमिंग प्रोजेक्ट की बात करें तो वह 'चंद्रमुखी 2' में नजर आएंगी. पी वासु द्वारा अभिनीत, फिल्म ब्लॉकबस्टर हिट तमिल हॉरर कॉमेडी 'चंद्रमुखी' की अगली कड़ी है, जिसमें रजनीकांत और ज्योतिका ने मुख्य भूमिकाएं निभाई थीं.
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/11/07/cover-2666-2025-11-07-21-07-03.png)