बीच में रोकनी पड़ी कंगना की ‘मणिकर्णिका’ की शूटिंग, ये है वजह By Sangya Singh 29 Nov 2018 | एडिट 29 Nov 2018 23:00 IST in ताजा खबर New Update Follow Us शेयर बॉलीवुड ऐक्ट्रेस कंगना रनौत की फिल्म 'मणिकर्णिका' को लेकर विवाद थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। खबर है कि फिल्म में काम कर रहे मजदूरों और टेक्निशियनों का बकाया पैसा न देने की वजह से मजदूर यूनियन और फेडरेशन वालों ने बुधवार को फिल्म की बची हुई शूटिंग रोक दी है। बताया जा रहा है कि फिल्म की तीन-चार दिनों की शूटिंग होनी बाकी थी। फेडरेशन के चेयरमैन बीएन तिवारी और जनरल सेक्रेटरी अशोक दूबे तथा मजदूर यूनियन के जनरल सेक्रेटरी गंगेश्वर श्रीवास्तव के मुताबिक, फिल्म के लिए मजदूरों, टेक्निशनों और इक्विपमेंट का डेढ़ से दो करोड़ रुपये बकाया है। इस बारे में कई बार निर्माता कमल जैन से बात किया गया, मगर बात नहीं बनीं। बी. एन. तिवारी के मुताबिक, जब तक बकाया पैसा नहीं दिया जाएगा, तब तक वर्कर्स इस फिल्म से अपनी दूरी बनाकर रखेंगे। आपको बता दें कि 'मणिकर्णिका' अगले साल गणतंत्र दिवस के मौके पर यानी 25 जनवरी को रिलीज़ होगी, जो कि झांसी की रानी लक्ष्मीबाई के जीवन पर आधारित है। फिल्म में कंगना रनौत झांसी की रानी की भूमिका में हैं। #bollywood news #Kangana Ranaut #Ankita Lokhande #Bollywood Film #Bollywood Actress #Manikarnika the queen of Jhansi हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें! विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनें अब सदस्यता लें यह भी पढ़ें Advertisment Latest Stories Read the Next Article