बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी' का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। इस फिल्म में कंगना रनौत रानी लक्ष्मीबाई का दमदार किरदार निभा रही हैं। फिल्म की कहानी भारत की आजादी की लड़ाई की कहानी है जो कि 1857 में लड़ी गई थी। फिल्म का निर्देशन राधा कृष्ण जगरलमूडी ने किया है।
देश की आजादी की लड़ाई में 'झांसी की रानी' का नाम सबसे पहले आता है। कहते हैं उनकी आंखों से क्रांति और यलगार की आग बरसती नजर आती थी। अब राज सिंहासन पर बैठी रानी लक्ष्मीबाई के वही तेवर कंगना रनौत की आंखों में नजर आ रहे हैं। फिल्म का ट्रेलर काफी दमदार है। फिल्म में आपको कंगना का ऐसा अवतार पहली बार देखने को मिलेगा।
ऐतिहासिक पृष्ठभूमि पर बनी बिग बजट फिल्म 'मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी' हिंदी और तेलगु भाषा में 25 जनवरी को रिलीज की जाएगी। फिल्म में कंगना के अलावा अतुल कुलकर्णी, जिशु सेनगुप्ता, सुरेश ओबेरॉय, डैनी और अंकिता लोखंडे भी अहम भूमिकाओं में हैं।