Advertisment

Tejas Teaser Out: तेजस का दमदार टीजर हुआ रिलीज, Kangana Ranaut का सामने आया एयरफोर्स पायलट लुक

author-image
By Asna Zaidi
New Update
Tejas Teaser Out: तेजस का दमदार टीजर हुआ रिलीज, Kangana Ranaut का सामने आया एयरफोर्स पायलट लुक

Tejas Teaser Out: बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kagana Ranaut) इन दिनों अपनी फिल्मों को लेकर काफी सुर्खियों में हैं.हाल ही में एक्ट्रेस की फिल्म 'चंद्रमुखी 2' रिलीज हुई थी जिसे दर्शकों का जबरदस्त रिस्पांस मिल रहा है. इस बीच गांधी जयंती पर कंगना रनौत की अपकमिंग फिल्म तेजस (Tejas) का टीजर रिलीज किया गया जिसके देखकर  हर कोई फिल्म के रिलीज होने का बेसब्री से इंतजार कर रहा हैं.                                                    

कंगना रनौत की फिल्म का टीजर रिलीज

 

तेजस के टीज़र की शुरुआत कंगना रनौत की दमदार आवाज़ से होती है, जो कहती है, "ज़रूरी नहीं है हर बार बातचीत होनी चाहिए.जंग के मैदान में अब जंग होनी चाहिए.के हो गया है मेरे वतन पे बहुत ही सितम.अब तो आकाश से बारिश नहीं आग बरसनी चाहिए.भारते को छेड़ोगे तो छोड़ेंगे नहीं". वहीं इस टीजर को शेयर करते हुए  कंगना रनौत ने लिखा, '"वह अपने राष्ट्र के प्यार के लिए उड़ान भरने के लिए तैयार है क्योंकि अगर भारत को छेड़ोगे तो छोड़ेंगे नहीं.भारतीय वायु सेना दिवस 8 अक्टूबर पर ट्रेलर रिलीज होगा.. वहीं तेजस 27 अक्टूबर को सिनेमाघरों में" इस पोस्ट के साथ ही 'तेजस' की फिल्म और ट्रेलर रिलीज डेट की जानकारी भी शेयर की गई है. 

कंगना रनौत ने तेजस को लेकर कही थीं ये बात

सर्वेश मेवाड़ा द्वारा निर्देशित तेजस  दिसंबर 2020 में रिलीज होने वाली थी.कंगना ने अगस्त 2020 में फिल्म की रिलीज की तारीख की घोषणा की थी.उस समय, एक बयान में, कंगना ने कहा था, “तेजस एक उत्साहजनक कहानी है जहां मुझे एक भूमिका निभाने का सौभाग्य मिला है.वायु सेना पायलट. मैं ऐसी फिल्म का हिस्सा बनकर सम्मानित महसूस कर रहा हूं जो वर्दी में इन बहादुर पुरुषों और महिलाओं का जश्न मनाती है जो हर दिन कर्तव्य की पंक्ति में असीम बलिदान देते हैं.हमारी फिल्म सशस्त्र बलों और उसके नायकों का जश्न मनाती है. सर्वेश और रॉनी के साथ इस यात्रा को करने के लिए उत्साहित हूं''.

कंगना रनौत का वर्कफ्रंट 

तेजस के अलावा, कंगना रनौत के पास इमरजेंसी भी है.खुद रनौत द्वारा निर्देशित यह फिल्म 1975 से 1977 तक भारत के इर्द-गिर्द घूमती है जब प्रधान मंत्री इंदिरा गांधी ने पूरे देश में आपातकाल की घोषणा की थी.फिल्म में भूमिका चावला, मिलिंद सोमन, महिमा चौधरी और अनुपम खेर भी प्रमुख भूमिकाओं में होंगे.यह दिवंगत दिग्गज अभिनेता सतीश कौशिक की आखिरी फिल्म भी है.

Advertisment
Latest Stories