New Update
/mayapuri/media/post_banners/27c89064a64a51babdb94a8860c00aa67212f081f9f983b33e18358c92129c92.jpg)
बॉलीवुड ऐक्ट्रेस कंगना रनौत बप्पा का आशीर्वाद लेने के लिए अंधेरीचा राजा के दरबार पहुंचीं। कंगना बप्पा की भक्ति में पूरी तरह लीन नजर आईं। अंधेरीचा राजा मुंबई के फेमस गणेश पंडाल में से एक है, जहां सितारे भी अक्सर पूजा-पाठ के लिए पहुंचते हैं। उन्होंने इस मौके पर सी ग्रीन सिल्क साड़ी पहन रखी थी, जिसके साथ कंगना ने मैचिंग एक्सेसरीज़ भी पहन रखी थी। बता दें कि इन दिनों कंगना अपनी अगली फिल्म 'पंगा' की तैयारी में जुटी हैं। अश्विनी अय्यर तिवारी की इस फिल्म में कंगना के अलावा जस्सी गिल, रिचा चड्ढा, नीना गुप्ता और पंकज त्रिपाठी जैसे कई मजेदार कलाकार हैं। इससे पहले कंगना अपनी फिल्म 'जजमेंटल है क्या' को लेकर काफी चर्चा में रह चुकी हैं।
Kangana Ranaut
Kangana Ranaut
Kangana Ranaut
Kangana RanautLatest Stories
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/11/07/cover-2666-2025-11-07-21-07-03.png)