/mayapuri/media/post_banners/b76b7e9b7666c2a21ad4004b9f7c98f8e59cfee067b7df7c486ef024be6e9787.png)
Tejas Special Screening: इन दिनों हर तरफ कंगना रनौत (Kangana Ranaut) स्टारर फिल्म 'तेजस' (Tejas) की चर्चा हो रही है. सर्वेश मेवाड़ा के निर्देशन में बन रही यह फिल्म 27 अक्टूबर को रिलीज होने जा रही है. इस बीच अब कंगना रनौत आज, 21 अक्टूबर 2023 को दिल्ली में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और कई भारतीय वायु सेना अधिकारियों के लिए अपनी आगामी फिल्म 'तेजस' की स्पेशल स्क्रीनिंग (Tejas Special Screening) आयोजित करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं.
तेजस की स्पेशल स्क्रीनिंग में मौजूद रहेंगे वायुसेना के कई अधिकारी
/mayapuri/media/post_attachments/696067772915395b1c596e5ce36c6b33ca5037112a0b444fc5acceb7ce27198d.jpg)
आपको बता दें कि आज कंगना रनौत को मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया जहां पर उन्होंने वहां पर मौजूद पैपराजी को फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग के बारे में जानकारी दी. एक्ट्रेस ने इस दौरान कहा कि "आज हम तेजस की स्पेशल स्क्रीनिंग करने जा रहे हैं. हमने अपने रक्षा मंत्री के लिए अपनी फिल्म तेजस की एक स्पेशल स्क्रीनिंग का आयोजन किया है. वहां वायुसेना के कई अधिकारी भी मौजूद रहेंगे. कृपया हमारे लिए प्रार्थना करें और आशा करें कि सब कुछ ठीक हो जाएगा''.
तेजस वायुसेना के जवानों के जीवन पर आधारित है
/mayapuri/media/post_attachments/b06fca424426c2258453c36e74651725fcbc28244e2758db9ef81a9e722933e7.jpg)
बता दें कि तेजस कंगना रनौत स्टारर फिल्म है जिसकी कहानी भारतीय वायु सेना की पृष्ठभूमि पर लिखी गई है. फिल्म के निर्माता रॉनी स्क्रूवाला हैं. चूंकि यह फिल्म वायुसेना पर आधारित है इसलिए फिल्म में लोग लड़ाकू विमान उड़ाते नजर आएंगे और कई देशभक्ति के सीन्स भी देखने को मिलेंगे. खास बात यह है कि इस फिल्म का ट्रेलर भी एयरफोर्स डे पर रिलीज किया गया था.
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/31/cover-2665-2025-10-31-20-07-58.png)