Advertisment

कंगना ने ‘मणिकर्णिका’ के मेकर्स को दी वॉर्निंग, इस वजह से नहीं करेंगी फिल्म का प्रमोशन

author-image
By Sangya Singh
New Update
कंगना ने ‘मणिकर्णिका’ के मेकर्स को दी वॉर्निंग, इस वजह से नहीं करेंगी फिल्म का प्रमोशन

बॉलीवुड ऐक्ट्रेस कंगना रनौत ने अपनी अपकमिंग फिल्म 'मणिकर्णिका -द क्वीन ऑफ झांसी' के निर्माताओं को चेतावनी दी है। उन्होंने कहा कि जब तक फिल्म में काम करने वालों के बकाए पैसे-भुगतान का मामला नहीं सुलझ जाता, तब तक वह फिल्म का प्रमोशन नहीं करेंगी। इस पूरे मामले के बढ़ने के बाद कंगना ने कहा, 'मुझे प्रोड्क्शन हाउस ने आश्वासन दिया है। मुझे शांत रहने को कहा गया है। मुझे नहीं लगता अब कोई समस्या होगी, इनकी अपनी साख है।' आपको बता दें फिल्म के प्रोड्क्शन का काम 'जी स्टूडियोज़' संभाल रहा है।

Advertisment

इससे पहले ऐसा माना जा जा रहा था कि ऋतिक रोशन स्टारर फिल्म 'सुपर 30' की 'मणिकर्णिका' से टक्कर है, लेकिन अब यह फिल्म अकेले ही रिलीज होने जा रही है। इस बारे में कंगना ने कहा था, 'मुझे लगता है कि हमारे लिए सबसे महत्वपूर्ण बात उन लोगों को याद रखना है जिनके कारण हम स्वतंत्र हैं, उनकी प्रासंगिकता है, इसलिए रिलीज की तारीख बहुत महत्वपूर्ण है और मुझे खुशी है कि इस दिन हमारी फिल्म अकेले रिलीज होगी।' बता दें, 'मणिकर्णिका - द क्वीन ऑफ झांसी' रानी लक्ष्मीबाई पर आधारित एक ऐतिहासिक फिल्म है। फिल्म अगले साल 25 जनवरी को रिलीज हो रही है।

Advertisment
Latest Stories