/mayapuri/media/post_banners/164b7005f04f2ddb35a0f88bd5dfb5b40667fc4db3807cfce205ef029d9bb0cc.png)
Kangana Ranaut: कंगना रनौत (Kangana Ranaut) इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म 'तेजस' (Tejas) को लेकर लगातार चर्चा में हैं. हाल ही में फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ था, जिसे देखने के बाद फैन्स ने एक्ट्रेस की खूब तारीफ की. एक्ट्रेस अब अपनी फिल्म के प्रमोशन में बिजी हैं. इसी बीच एक्ट्रेस से जुड़ी ताजा जानकारी सामने आ रही है कि दशहरे के त्योहार पर कंगना रनौत दिल्ली के लाल किला मैदान में प्रतिष्ठित लव कुश रामलीला में रावण दहन करेंगी.
लव कुश रामलीला में रावण दहन करेंगी कंगना रनौत!
/mayapuri/media/post_attachments/11c3e8d5c90996f2d31464113017c965941dd079db3d2a5fc807bb6664168075.jpg)
आपको बता दें कि कंगना रनौत अपनी आने वाली फिल्म तेजस के प्रमोशन के लिए दिल्ली पहुंचेंगी. जहां वह दिल्ली के लाल किला मैदान में होने वाली मशहूर लव कुश रामलीला में हिस्सा लेंगी और रावण दहन में हिस्सा लेंगी. बताया जा रहा है कि इस बार रावण दहन कंगना रनौत करेंगी. रिपोर्ट के मुताबिक, आमतौर पर हर साल देश के प्रधानमंत्री रावण दहन करते हैं, लेकिन इस साल पीएम मोदी चुनाव में व्यस्त हैं. ऐसे में लव कुश रामलीला कमेटी ने सभी वर्ग की महिलाओं को रामलीला में आमंत्रित करने का फैसला किया है. ऐसे में इस लिस्ट में कंगना रनौत का नाम भी शामिल है.
27 अक्टूबर 2023 को रिलीज होगी फिल्म तेजस
/mayapuri/media/post_attachments/8771f25210d11d2d36740f02f64628ae5931594528718810750f9b25e0ff02a8.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/b06fca424426c2258453c36e74651725fcbc28244e2758db9ef81a9e722933e7.jpg)
आपको बता दें कि सर्वेश मेवाड़ा द्वारा लिखित और निर्देशित 'तेजस' में कंगना रनौत मुख्य भूमिका में हैं. 'तेजस' पहली एरियल एक्शन फिल्म है, जो वायुसेना अधिकारी तेजस गिल की कहानी बताएगी कि कैसे हमारे वायुसेना पायलट ने कई चुनौतियों का सामना किया और देश को बचाया. इस फिल्म में कंगना रनौत के अलावा अंशुल चौहान, वरुण मित्रा, वीना नायर समेत कई कलाकार नजर आने वाले हैं. फिल्म का प्रमोशन रॉनी हैंडलर के प्रोडक्शन हाउस आरएसवी वीपी के बैनर तले किया गया है. 'तेजस' 27 अक्टूबर को सुपरस्टार पर रिलीज होगी.
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/10/cover-2662-2025-10-10-20-51-32.png)