/mayapuri/media/post_banners/5cd36cabace671055d9892d54f9ecf614082769dfd116b86a2f152e6f421c41d.jpg)
बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत ने रविवार को आरोप लगाया कि इंस्टाग्राम ने उनके पोस्ट को डिलीट कर दिया है । इस पोस्ट में उन्होंने कोविड को खत्म करने की बात कही थी। कंगना ने इंस्टाग्राम पर व्यंग्यात्मक तरीके से कहा कि एक कोविड फैन क्लब है।
/mayapuri/media/post_attachments/76637ba24b253c1271c303272a1902dd4942bc2e4ad11d85027b89b76d411d5e.png)
कंगना ने रविवार को इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा 'इंस्टाग्राम ने मेरी पोस्ट को डिलीट कर दिया है जहां मैंने कोविड को खत्म करने की धमकी दी थी क्योंकि कुछ लोग इससे आहत हुए थे। मतलब आतंकवादियों और कम्युनिस्टों को ट्विटर पर सहानुभूति पाते सुना था लेकिन कोविड फैन कलब पहली बार देख रही हूं। मुझे इंस्टा पर दो दिन हुए हैं लेकिन लग नहीं रहा कि ज्यादा समय तक टिकूंगी।“
बता दें कि कंगना ने शनिवार को यह खबर साझा की कि वो कोरोना से संक्रमित हो चुकी हैं और उन्होंने खुद को क्वरंटाइन कर लिया है।
हाल ही में कंगना का ट्विटर अकाउंट सस्पेंड कर दिया गया था क्योंकि वो अकसर विवादित ट्वीट किया करती थी।
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/24/cover-2664-2025-10-24-21-48-39.png)