/mayapuri/media/post_banners/18657af5e4966ba9b12f6247580b6ab949b7c21c39b6d2a960d9a9edeecf2b6d.jpg)
बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत ने अब पंजाब युवा कांग्रेस पर हमला बोल दिया है।कांग्रेस द्वारा कंगना के पुतले जलाए जाने के बाद उन्होंने ऐसा किया है।उनका कहना है कि पहले तो महाराष्ट्र-कांग्रेस ने मुझे धमकी दी और अब पंजाब-कांग्रेस ने मेरे पुतले जलाए हैं।उन्होंने गलत पहचान की है। मैं कोई मंत्री या विपक्ष की नेता नहीं हूं।
कंगना ने इसी मुद्दे पर ट्वीट करते हुए कहा-'पहले कांग्रेस मुझे महाराष्ट्र में धमका रही थी और मेरे पोस्टर पर चप्पल बरसा रही थी. अब पंजाब में कांग्रेस मेरा पुतला जला रही है, मुझे वो पहचानने में गलती कर रहे हैं, क्या मैं कोई मंत्री या विपक्ष की बड़ी नेता हूं ? उन्हें क्या लगता है मैं कौन हूं ? मुझे तो ये चापलूसी ज्यादा लगती है।’
?s=20
दरअसल हाल ही में अमृतसर में पंजाब युवा कांग्रेस ने कंगना के पुतले जलाए थे,उनका कहना था कि कंगना ने किसानों को आतंकवादी कहकर उनका अपमान किया है।उन्होने सारी हदें पार कर दी है।
?s=20
युवा कांग्रेस ने कंगना का विरोध उस ट्वीट के बाद किया जिसमें उन्होंने प्रधानमंत्री द्वारा किसानों पर किए गए ट्वीट पर प्रतिक्रिया दी थी। कंगना ने कहा था, ‘प्रधानमंत्री जी कोई सो रहा हो उसे जगाया जा सकता है, जिसे ग़लतफ़हमी हो उसे समझाया जा सकता है मगर जो सोने की ऐक्टिंग करे, नासमझने की ऐक्टिंग करे उसे आपके समझाने से क्या फ़र्क़ पड़ेगा? ये वही @#$@#$ हैं CAA से एक भी इंसान की सिटिज़ेन्शिप नहीं गयी मगर इन्होंने ख़ून की नदियाँ बहा दी।’
?s=20