/mayapuri/media/post_banners/aaad93354afc98d08f671fd043daaac349e6b60bfbc04d2a22cd3ecb7a5faeab.jpg)
अपने बेबाक अंदाज और बेमिसाल अदाकारी के साथ साथ ही कंगना को बॉलीवुड में स्टाइलिश लेडी के तौर पर भी जाना जाता है. अक्सर फैशन इवेंट्स और रिएलिटी शोज में वो अपने स्टाइलिश कपड़ों और लुक्स को लेकर चर्चा में छाई रहती हैं. लेकिन अब जरा इस फोटो को देखिए जिसमें कंगना स्टाइलिश से ज्यादा फूलों का गुलदस्ता लग रही हैं. ये फोटो मुंबई एयरपोर्ट की है. इस फोटो में कंगना ने एक व्हाइट कलर का पैंटसूट पहन रखा है. जिसमें ढेर सारे रंग बिरंगे फूलों का प्रिंट है.
कंगना का है अलग स्टाइल
इस ड्रेस को देखते ही आपको ऐसा लगने लगेगा जैसे आप किसी गार्डेन में आ गए हों. ड्रेस के साथ ही कंगना ने गले में एक बो कैरी किया है. इतना ही नहीं आप कंगना के गार्डेन से बाहर आएंगे तो आप देखेंगे कि कंगना ने हाथ में ब्लैक कलर का हैंड बैग लिया है, जिसमें आपको कुछ और फूल देखने को मिलेंगे. ड्रेस से हटके अब कंगना के फेस पर देखिए, कंगना ने एक ओवरसाइज्ड चश्मा भी लगा रखा है. तो ये है बॉलीवुड की क्वीन यानी का कंगना का अलग स्टाइल. लेकिन कंगना आपको ये पता होना चाहिए कि आपका ये अलग दिखने वाला स्टाइल कहीं आपके फैंस के बीच आपका मजाक न बना दे.