मुंबई पुलिस स्टेशन में 15 नवंबर के बाद पेश होंगी कंगना, ये रहा ट्विट By Mayapuri Desk 25 Oct 2020 | एडिट 25 Oct 2020 23:00 IST in ताजा खबर New Update Follow Us शेयर बॉलीवुड आदाकारा कंगना रनौत और उनकी बहन रंगोली चंदेल पर धर्म के नाम पर नफरत फैलाने के केस में मुंबई पुलिस ने पुलिस स्टेशने में पेश होने के लिए उन्हें समन भेजा था. इस मामले में अभिनेत्री के वकील रिजवान सिद्दीकी ने सोशल मीडिया पर जानकारी दी हैं. उन्होंने ट्विट कर इस बारे में लिखा है कि 'मेरी क्लाइंट कंगना रनौत और रंगोली चंदेल 26 और 27 अक्टूबर को मुंबई पुलिस स्टेशन में पेश नहीं होंगी. दरअसल वो दोनों अपने होमटाउन में छोटे भाई की शादी की तैयारियों में व्यस्त हैं. मैंने समन का जवाब दे दिया है और 15 नवंबर के बाद मुंबई पुलिस स्टेशन में पेश होने के लिए समय मांगा है. My clients Ms. Kangana Ranaut & Ms. Rangoli Chandel will not be attending the Police Station on 26th & 27th because of Wedding preparations & on going functions in their hometown concerning their younger brother. I have responded to the summoms & sought time after 15th of Nov — Advocate Rizwan Siddiquee (@RizwanSiddiquee) ?ref_src=twsrc%5Etfw'>October 25, 2020 इसके बाद कंगना के वकील ने एक और ट्वीट किया और लिखा, मेरी क्लाइंट के जवाब, सुरक्षा और बचाव के लिए हर तरह की कानूनी प्रक्रिया का पालन किया जाएगा. पब्लिक प्लैटफॉर्म पर ही सब कुछ शेयर करना समझदारी नहीं है. Yes the ?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw'>#police have received my reply to their summons on behalf of my clients. Process of law is being followed to ensure no prejudice is caused to anyone. pic. — Advocate Rizwan Siddiquee (@RizwanSiddiquee) ?ref_src=twsrc%5Etfw'>October 25, 2020 एक और ट्वीट किया और उसमें रिजवान सिद्दीकी ने लिखा कि हां, मेरी क्लाइंट की ओर से पुलिस को उनके समन का जवाब मिल गया है. इस मामले में सभी कानूनी प्रक्रियाओं का पालन किया जा रहा है. आशा करता हूं कि आप सभी ये समझेंगे. आप सब से सहयोग की जरूरत है. आपको बता दें कि हाल ही में कंगना रनौत और उनकी बहन रंगोली के खिलाफ बांद्रा कोर्ट में बॉलीवुड के कास्टिंग डायरेक्टर साहिल अशरफ सैयद ने सांप्रदायिक तनाव और सामाजिक द्वेष फैलाने वाले बयानों के आधार पर कोर्ट में याचिका दायर की थी. इसमें यह भी कहा गया कि कंगना रनौत ने बॉलीवुड को बदनाम करने की कोशिश की, वह हिंदू और मुस्लिम कलाकारों के बीच नफरत फैला कर रही हैं. हाल ही में एक्ट्रेस ने एक ट्वीट किय़ा था. जिसमें उन्होंने सिंगल यूज प्लास्टिक के प्रति जागरूकता फैलाने की बात कही थी. इस ट्विट में उन्होंने लिखा था कि “हिमाचल प्रदेश आइए लेकिन प्लास्टिक खासकर के खाली बोतल और चिप्स के पैकेट जैसे सिंगल यूज प्लास्टिक को चारों तरफ न फेंके. #कंगना रनौत #मुंबई पुलिस स्टेशन हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें! विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनें अब सदस्यता लें यह भी पढ़ें Advertisment Latest Stories Read the Next Article