Advertisment

मुंबई पुलिस स्टेशन में 15 नवंबर के बाद पेश होंगी कंगना, ये रहा ट्विट

author-image
By Mayapuri Desk
New Update
मुंबई पुलिस स्टेशन में 15 नवंबर के बाद पेश होंगी कंगना, ये रहा ट्विट

बॉलीवुड आदाकारा कंगना रनौत और उनकी बहन रंगोली चंदेल पर धर्म के नाम पर नफरत फैलाने के केस में मुंबई पुलिस ने पुलिस स्टेशने में पेश होने के लिए उन्हें समन भेजा था.

मुंबई पुलिस स्टेशन में 15 नवंबर के बाद पेश होंगी कंगना, ये रहा ट्विट

इस मामले में अभिनेत्री के वकील रिजवान सिद्दीकी ने सोशल मीडिया पर जानकारी दी हैं. उन्होंने ट्विट कर इस बारे में लिखा  है कि 'मेरी क्लाइंट कंगना रनौत और रंगोली चंदेल 26 और 27 अक्टूबर को मुंबई पुलिस स्टेशन में पेश नहीं होंगी. दरअसल वो दोनों अपने होमटाउन में छोटे भाई की शादी की तैयारियों में व्यस्त हैं. मैंने समन का जवाब दे दिया है और 15 नवंबर के बाद मुंबई पुलिस स्टेशन में  पेश होने के लिए  समय मांगा है.

इसके बाद कंगना के  वकील ने एक और ट्वीट किया और लिखा, मेरी क्लाइंट के जवाब, सुरक्षा और बचाव के लिए हर तरह की कानूनी प्रक्रिया का पालन किया जाएगा.  पब्लिक प्लैटफॉर्म पर ही सब कुछ शेयर करना समझदारी नहीं है.

एक और ट्वीट किया और उसमें रिजवान  सिद्दीकी ने  लिखा कि हां, मेरी क्लाइंट की ओर से पुलिस को उनके समन का जवाब मिल गया है. इस मामले में सभी कानूनी प्रक्रियाओं का पालन किया जा रहा है. आशा करता हूं कि आप सभी ये समझेंगे. आप सब से सहयोग की जरूरत है.

मुंबई पुलिस स्टेशन में 15 नवंबर के बाद पेश होंगी कंगना, ये रहा ट्विट

आपको बता दें कि हाल ही में कंगना रनौत और उनकी बहन रंगोली के खिलाफ बांद्रा कोर्ट में बॉलीवुड के कास्टिंग डायरेक्टर साहिल अशरफ सैयद ने सांप्रदायिक तनाव और सामाजिक द्वेष फैलाने वाले बयानों के आधार पर कोर्ट में याचिका दायर की थी. इसमें यह भी कहा गया कि कंगना रनौत ने बॉलीवुड को बदनाम करने की कोशिश की, वह हिंदू और मुस्लिम कलाकारों के बीच नफरत फैला कर रही हैं.

हाल ही में एक्ट्रेस ने एक ट्वीट किय़ा था. जिसमें उन्होंने  सिंगल यूज प्लास्टिक के प्रति जागरूकता फैलाने की बात कही थी.  इस ट्विट में उन्होंने लिखा था कि “हिमाचल प्रदेश आइए लेकिन प्लास्टिक खासकर के खाली बोतल और चिप्स के पैकेट जैसे सिंगल यूज प्लास्टिक को  चारों तरफ न फेंके.

Advertisment
Latest Stories