Mika Singh के साथ अपने रिश्ते पर Akanksha Puri ने दिया ये बयान, कहा- हम सिर्फ दोस्त हैं

author-image
By Asna Zaidi
New Update
Akanksha Puri

Akanksha Puri Wedding: कुछ महीने पहले बॉलीवुड के मशहूर सिंगर मीका सिंह (Mika Singh) ने अपना स्वयंवर किया था. शो के बीच में मीका सिंह की पुरानी दोस्त और कथित गर्लफ्रेंड एक्ट्रेस आकांक्षा पुरी (Akanksha Puri) वाइल्ड कार्ड बनकर आईं. सभी लड़कियों में से आखिरकार उन्होंने आकांक्षा को अपने वोट के रूप में चुना. लेकिन अब आकांक्षा ने अपने और मीका सिंह के बारे में सभी को चौंकाने वाला बयान दिया है जिसे सुनकर उनके फैंस काफी नाराज नजर आ रहे हैं.

हाल ही में ईटाइम्स से बातचीत में मीका के साथ अपने रिश्ते के बारे में बात करते हुए आकांक्षा ने कहा- "मैंने शो में इस बात का भी जिक्र किया था कि हम कई सालों से दोस्त हैं और हम वैसे ही रहेंगे. हम सिर्फ अच्छे दोस्त हैं, कपल नहीं. शो का मकसद लाइफ पार्टनर ढूंढना था, लेकिन स्वयंवर खत्म होने के बाद भी कुछ भी नहीं बदला है. मैं और मीका पुराने दोस्त हैं और रहेंगे. हां, स्वयंवर का मकसद था जीवनसाथी की तलाश, हमने एक-दूसरे को इसलिए चुना क्योंकि हम एक-दूसरे को करीब एक दशक से जानते हैं. हमने कभी नहीं कहा कि हम प्यार में हैं और न ही हमने कोई रोमांस दिखाया. हम शुरू से ही जानते थे कि हम एक जीवन साथी की तलाश में थे, लेकिन एक ऐसा आदमी चाहते थे जो एक दोस्त भी हो. शो के बाद भी हमारे बीच कुछ नहीं बदला है, हम आज भी पहले की तरह अच्छे दोस्त हैं".

आपको बता दें कि इससे पहले भी कई सेलेब्रिटीज स्वयंवर कर चुके हैं. लेकिन दोनों में से कोई भी रिश्ता ज्यादा दिनों तक नहीं चल सका. मीका के स्वयंवर को लेकर दर्शकों के मन में कुछ ऐसे ही विचार थे. मीका ने जिस दिन अपने दोस्त को अपना पार्टनर चुना, सोशल मीडिया पर यूजर्स ने शो को फेक बताया.

Latest Stories