Kiccha Sudeep to join BJP: कन्नड़ एक्टर किच्चा सुदीप (Kiccha Sudeep) के बीजेपी (BJP) में शामिल होने की बात राजनीतिक (political) गलियारों में खूब सुर्खियां बटोर रही है. बताया जा रहा है कि सुदीप आज दोपहर 1.30 बजे सीएम बसवराज बोम्मई (Basavaraj Bommai) के नेतृत्व में आधिकारिक रूप से भाजपा (Bharatiya Janata Party) में शामिल (Kiccha Sudeep to join BJP today) होंगे.बताया जाता है कि बीजेपी ने उनके स्वागत के लिए हर तरह की तैयारी कर ली है.हालांकि सुदीप (Kannada actor Kiccha Sudeep to join BJP today) ने इस पर कोई बयान नहीं दिया है, लेकिन सुदीप के करीबियों का कहना है कि किच्छा के बीजेपी (BJP) में शामिल होने की पुष्टि हो गई है. हालांकि इस बात को लेकर असमंजस बना हुआ है कि स्टार प्रचारक (Karnataka Legislative Assembly) के रूप में आ रहे हैं या आधिकारिक तौर पर पार्टी में शामिल हो रहे हैं.
किच्चा सुदीप के लिए विधायक राजगौड़ा ने कहीं ये बात (Karnataka Assembly polls 2023)
आपको बता दें कि इंटरव्यू के दौरान विधायक राजगौड़ा ने इस बारे में बात करते हुए कहा, "सुदीप मेरे भाई जैसे हैं.मेरा उनसे बहुत सान्निध्य है.दो-तीन बार मेरी उनसे भाजपा में शामिल होने की बात भी हुई.हालांकि, उन्होंने स्पष्ट राय व्यक्त नहीं की.आज मीडिया में खबर देखने के बाद मैंने खुद सुबह उन्हें फोन किया. एक तरह से उन्होंने उस चीज को एक सस्पेंस फिल्म की तरह रखा है". बता दें पहले किच्चा सुदीप कोराम्या के जरिए कांग्रेस में लाने की कोशिश की गई थी.डीके खुद सुदीप के घर गए थे.डीके शिवकुमार ने दौरा किया था जिसकी चर्चा भी काफी हुई थी. इसके साथ-साथ यह भी कहा जा रहा है कि पूर्व मुख्यमंत्री कुमारस्वामी ने भी उनसे संपर्क किया था. इन तमाम परिस्थितियों में किच्चा ने कहा था कि वह राजनीति में नहीं आए हैं.हमें इंतजार करना होगा और देखना होगा कि क्या वे आज अपना वादा निभाएंगे.वहीं कर्नाटक में विधानसभा चुनाव (Karnataka Assembly Election) एक चरण में 10 मई को होने जा रहे हैं और मतगणना 13 मई को होगी।
इन फिल्मों में नजर आएं थे किच्चा सुदीप (Kiccha Sudeep Films)
किच्चा सुदीप न केवल साउथ इंडियन फिल्मों में बल्कि हिंदी सिनेमा (Hindi Cinema) में भी एक लोकप्रिय चेहरा हैं.उन्होंने फिल्म 'फूंक' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था.उन्हें सलमान खान की फिल्म दबंग 2 में विलेन के तौर पर देखा गया था.