/mayapuri/media/post_banners/d16e0adfb83c5d5ead6726fbf185c80ec5ed95df564b147f2aae11612a0dc379.jpg)
31 दिसबंर के लिये देश के बड़े बड़े होटल्स फिल्म अभिनेत्रियों को अभी से बुक करने में व्यस्त हैं। लेकिन बेंगलुरू के एक होटल को बॉलीवुड स्टार सनी लियोन को दिसंबर की आखिरी रात के जश्न के लिये बुक करना भारी पड़ गया।
सनी का शो शहर की संस्कृति पर हमला हैं
दरअसल सनी ने 31 दिसंबर की रात कई प्रोग्राम बुक किये हुये हैं इनमें उसकी शुरूआत होने वाली थी बेंगलुरू के एक होटल से। लेकिन जैसे ही ये बात वहां की संस्कृति से अटैच एक कन्नड़ संगठन कनार्टक रक्षण वेदिके को पता चली तो उसने सनी को भूतपूर्व पोर्न स्टार और अब बॉलीवुड स्टार कहने पर ऐतराज उठाते हुये और अपने शहर में उसका शो आयोजित करने पर इसे शहर की संस्कृति पर हमला बताते हुये मोर्चा निकाल कर विरोध जताया तथा होटल के सामने सनी लियोन की तस्वीरें जलाते हुये उसके कार्यक्रम को रद्द करने का आव्हान किया।
संगठन के पदाधिकारी हरीश का कहना है कि इस कार्यक्रम का एक विज्ञापन कंपनी ने आयोजन किया है जो शहर के एक बड़े होटल में होना तय हुआ तथा इस शो की टिकिट केवल इंफोटक और बायोटेक कंपनियों को ही बेची जा रही हैं।