/mayapuri/media/post_banners/91c7f60f4430856c5fecc26bf5ec8e75fcdeaf8f6fffb4a8f52f1e32b33c2a0f.jpg)
मुंबई में कल यानि सोमवार रात कपिल शर्मा और गिन्नी चतरथ ने बॉलीवुड और अपने खास दोस्तों के लिए वेडिंग रिसेप्शन दिया। कपिल शर्मा के इन्विटेशन पर बॉलीवुड से तमाम सेलिब्रिटी गेस्ट उनके वेडिंग रिसेप्शन में शामिल हुए। दीपिका पादुकोण जहां रणवीर सिंह के साथ पहुंची तो वहीं धर्मेंद्र,
रेखा,
अनिल कपूर,
करण जौहर,
क्रिकेटर हरभजन सिंह,
बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल समेत तमाम सेलिब्रिटी इस ख़ास मौके पर मौजूद रहे।
/mayapuri/media/post_attachments/e0f6789d31fdfb36e2b989e7c9beb36fa66b5bea099ec1618cac0fb925e4be8b.jpg)
कपिल शर्मा 12
दिसंबर को अपनी बचपन की दोस्त गिन्नी चतरथ के साथ शादी के बंधन में बंधे। कपिल की शादी जालंधर में हुई थी, वहां बॉलीवुड से ज़्यादा स्टार्स नहीं जा सके थे। जिसकी लिए सोमवार को मुंबई रिसेप्शन में रिसेप्शन दिया गया। कपिल और गिन्नी के रिसेप्शन में तमाम बॉलीवुड स्टार्स शामिल हुए। इस मौके पर कपिल अपनी नयी दुल्हन गिन्नी संग कुछ इस अंदाज़ में नज़र आये।
/mayapuri/media/post_attachments/c96c0bd30642991d607d3513d4c7a65e3dee0a3a9aab2a92dff540e8a6975358.jpg)
कपिल शर्मा को बधाई देने दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह ख़ास तौर पर पहुंचे। इस मौके पर दोनों का ही लुक बेहद शानदार लग रहा था। बता दें कि दीपिका को कपिल शर्मा हमेशा से बहुत पसंद करते रहे हैं। कपिल के रिसेप्शन में पहुंचकर दीपिका ने उनका यह दिन और भी ज्यादा ख़ास बना दिया।
/mayapuri/media/post_attachments/6d6c4bc8327ff18eda6ae8d2d5703d62489f5d49628d0c1526c792838f51b6d8.jpg)
सोमवार को अनिल कपूर का जन्मदिन भी था इसके बावजूद वो कपिल शर्मा के रिसेप्शन में शामिल हुए और अनिल कपूर इस मौके पर बेहद एक्साइटेड दिखे।
/mayapuri/media/post_attachments/edf729e84958724b39b84bab5e4f167fdc3779da684031344b12a5936f31f37b.jpg)
सलमान ख़ान,
शाहरुख़ ख़ान जैसे स्टार्स इस मौके पर नहीं दिखे। अक्षय कुमार और अजय देवगन भी अपने परिवार संग छुट्टियां मनाने गए हुए हैं तो वे भी इस रिसेप्शन में शामिल नहीं हुए। लेकिन,
सलमान के भाई सोहेल ख़ान पिता सलीम ख़ान के साथ इस जश्न में शामिल हुए।
/mayapuri/media/post_attachments/8dacd12466c4a4eb8dd0d8c69141453e75a35b84ac89fe88e9b1e5390f42d104.jpg)
बेहतरीन अभिनेता धर्मेंद्र भी कपिल शर्मा को बधाई देने पहुंचे। इस मौके पर धर्मेंद्र कुछ इस अंदाज़ में नज़र आये। इसके अलावा सदाबहार अभिनेता जितेंद्र भी शामिल हुए। इनके साथ तुषार कपूर भी मौजूद रहे।
/mayapuri/media/post_attachments/2a54c25e96a95833f6aa724a0efb611c4b3fb82ae3faff8bd52cb4dc46190e3b.jpg)
एवरग्रीन ऐक्ट्रएस रेखा भी इस दौरान अपने बेहद खूबसूरत अंदाज़ में नज़र आयीं। इस मौके पर वो काफी खुश नज़र आईं।
/mayapuri/media/post_attachments/e81569059e6419e29f8790b70f7e8e13db7ebd9f7dec8e782ac377861bda755a.jpg)
करण जौहर भी कपिल शर्मा को बधाई देने पहुंचे। करण के साथ कार्तिक आर्यन भी शामिल हुए।
/mayapuri/media/post_attachments/de27b126c003b4a668ad7b22ac0440b273dcab93e2651c29bc6a0f9985679981.jpg)
रैप सिंगर यो यो हनी सिंह भी इस मौके पर नज़र आये। आप देख सकते हैं हनी सिंह का लुक पहले से कितना बदल गया है।
/mayapuri/media/post_attachments/116a890f96732d26a72fa1dcdb1e6f3bb69a2237b6e4cd5d20719de84e8c22b1.jpg)
दिग्गज कॉमेडी ऐक्टर जॉनी लीवर भी इस मौके पर मौजूद रहे। उनके अलावा कपिल के कॉमेडियन दोस्त कीकू शारदा,
भारती सिंह,
राजू श्रीवास्तव जैसे नाम भी इस रिसेप्शन पर पहुंचे।
/mayapuri/media/post_attachments/b81d96d707a06d0c5464d347098d04bb0497ced2ac27c7c6d431812bee73d5ac.jpeg)
मेहमानों में बोनी कपूर,
अनु मल्लिक,
कैलाश खेर,
हरभजन सिंह,
साइना नेहवाल,
गुलशन ग्रोवर,
विशाल भारद्वाज,
अमीषा पटेल आदि कई सेलेब्स कपिल शर्मा और गिन्नी चतरथ के वेडिंग रिसेप्शन में शामिल हुए।
/mayapuri/media/post_attachments/02598abf4984fa790e4ffb6fbf90c0a037820ddfaea29deaac5eeb60838c51ba.jpeg)
कुल मिलाकर यह शाम सितारों से सजी रही और पूरा बॉलीवुड कपिल शर्मा की शादी की ख़ुशी सेलिब्रेट करता दिखा।
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/11/07/cover-2666-2025-11-07-21-07-03.png)