/mayapuri/media/post_banners/5c5bb6297f34e20df92d57bc670ae540cb1c86da54768873afd8c879e305d8b5.jpg)
कॉमेडी किंग कपिल शर्मा के घर में फिर से किलकारियां गूंजने वाली है. जी हां, कपिल शर्मा फिर से पापा बनने वाले हैं. और खबरों की माने तो जल्द ही उनके घर नया मेहमान आने वाला है.
बताया जा रहा है कि कॉमेडियन किंग कपिल फिर से पापा बनने वाले हैं. उनकी पत्नी गिन्नी चतरथ प्रेग्नेंट हैं.रिपोर्ट्स के मुताबिक 2 महीने बाद कपिल शर्मा और गिन्नी चतरथ के घर में फिर से खुशियां दस्तक देने वाली है.
बता दें की कपिल शर्मा और गिन्नी चतरथ की एक बेटी अनायरा है. जो दिसबंर में 1 साल की होने वाली है. और अनायरा का बर्थडे 10 दिसंबर को है.
हाल ही में कपिल शर्मा ने 12 किलो वजन घटाया है. इसकी जानकारी उन्होंने खुद अपने शो ‘द कपिल शर्मा शो’ में दिया था.उनके शो में जब गोविंदा नजर आए थे. इस एपिसोड के दौरान कपिल ने बताया था कि वो वजन घटाने के लिए वर्कआउट कर रहे हैं.
दरअसल, कपिल जल्दी ही एक वेब सीरीज में दिखाई देने वाले हैं. इसके लिए वे वजन घटाना चाहते हैं. इसके बारे में उन्होंने खुद शो के दौरान बताया था.
हाल ही में कपिल की दोस्त भारती इंस्टाग्राम पर लाइव आई थी और उन्होंने लाइव के आखिर में कपिल की पत्नी गिन्नी की झलक भी दिखाई थी, जिसमें उनका बेबी बम्प नजर आ रहा था.
View this post on Instagram
तो वहीं दिवाली पर भी कपिल शर्मा ने सोशल मीडिया पर तस्वीरें शेयर की थीं. लेकिन उन तस्वीरों में गिन्नी का बेबी बम्प नहीं नजर आ रहा था.