Advertisment

कपिल शर्मा के घर में गूंजेगी फिर से किलकारियां

author-image
By Mayapuri Desk
New Update
कपिल शर्मा के घर में गूंजेगी फिर से किलकारियां

कॉमेडी किंग कपिल शर्मा के घर में फिर से  किलकारियां गूंजने वाली है. जी हां, कपिल शर्मा फिर से पापा बनने वाले हैं. और खबरों की माने तो जल्द ही उनके घर नया मेहमान आने वाला है.

Advertisment

कपिल शर्मा के घर में गूंजेगी फिर से किलकारियां

बताया जा रहा है कि कॉमेडियन किंग कपिल  फिर से पापा बनने वाले हैं.  उनकी पत्नी गिन्नी चतरथ प्रेग्नेंट हैं.रिपोर्ट्स के मुताबिक 2 महीने बाद कपिल शर्मा और गिन्नी चतरथ के घर में  फिर से खुशियां दस्तक देने वाली है.

कपिल शर्मा के घर में गूंजेगी फिर से किलकारियां

बता दें की कपिल शर्मा और गिन्नी चतरथ की एक बेटी अनायरा है. जो  दिसबंर में 1 साल की होने वाली है. और अनायरा का बर्थडे 10 दिसंबर को है.

कपिल शर्मा के घर में गूंजेगी फिर से किलकारियां

हाल ही में कपिल शर्मा ने 12 किलो वजन घटाया है. इसकी जानकारी उन्होंने खुद अपने शो ‘द कपिल शर्मा शो’ में  दिया था.उनके शो में जब गोविंदा नजर आए थे. इस एपिसोड के दौरान कपिल  ने बताया था कि वो वजन घटाने के लिए वर्कआउट कर रहे हैं.

दरअसल, कपिल जल्दी ही एक वेब सीरीज में दिखाई देने  वाले हैं. इसके लिए वे वजन घटाना चाहते हैं. इसके बारे में उन्होंने खुद शो के दौरान बताया था.

कपिल शर्मा के घर में गूंजेगी फिर से किलकारियां

हाल ही में कपिल की दोस्त भारती इंस्टाग्राम पर लाइव  आई थी और उन्होंने  लाइव के आखिर में कपिल की पत्नी गिन्नी की झलक भी दिखाई  थी, जिसमें उनका बेबी बम्प नजर आ रहा था.

तो वहीं दिवाली पर भी कपिल शर्मा ने सोशल मीडिया पर  तस्वीरें शेयर की थीं. लेकिन उन तस्वीरों में  गिन्नी का बेबी बम्प नहीं नजर आ रहा था.

Advertisment
Latest Stories