Advertisment

जब सबको हंसाते-हंसाते, रोने लगे कपिल शर्मा !

author-image
By Mayapuri Desk
New Update
जब सबको हंसाते-हंसाते, रोने लगे कपिल शर्मा !

मैं डिप्रेशन में चला गया था- कपिल

काफी टाइम से गायब कपिल शर्मा नज़र आये अपनी फिल्म फिरंगी के ट्रेलर लॉन्च के मौके पर। इस मौके पर कपिल ने ठहाके जरूर लगाए, पर उन ठहाकों के पीछे उदासी साफ झलक रही थी। कपिल ने बताया कि वो डिप्रेशन में थे और अब भी उनका इलाज चल रहा है।  जब कपिल से पूछा गया कि सुनील से उनका ऑस्ट्रेलिया में आपका झगड़ा क्यों हुआ, कपिल की आंखों में आंसू आ गए।

सुनील से झगड़े के बाद काफी शराब पीने लगे थे कपिल

Advertisment

कपिल ने सुनील से झगड़े के मसले पर सफाई और कहा ”ऑस्ट्रेलिया से लौटते वक्त सुनील ग्रोवर के साथ मैंने कोई झगड़ा नहीं किया था। उस दौरान मैं कई परेशानियों से जूझ रहा था। मैं ऑस्ट्रेलिया वाला शूट भी कैंसिल करना चाहता था, लेकिन ऑनलाइन टिकट बिकने के चलते वह शूट कैंसिल नहीं हो पाया।” कपिल ने ये भी कहा कि इस दौरान वो काफी शराब पीने लगे, जिसके चलते उनके कई शूट कैंसिल हुए और उन्हें पूरी तरह ठीक होने में अभी वक्त लगेगा। कपिल हम तो अब यही कहेंगे कि देर से आए पर दुरुस्त आए। लेकिन अब सुनील औऱ कपिल से अलग हुई उनकी बाकी की टीम उनके इस बयान के बाद क्या फैसला करती है, ये देखने वाली बात होगी

Advertisment
Latest Stories