कपिल शर्मा ने 'बेटी फैशन शो' में दिखाया अपना नया हुनर

| 22-08-2022 11:29 AM 21

कॉमेडियन कपिल शर्मा सुर्खियों में बने हुए है. सोशल मीडिया पर कपिल शर्मा की एक वीडियो तेजी से वायरल हो रही है जिसमें वह 'द बेटी फैशन शो' में रैंपवॉक करते दिखाई दे रहे है. 

रैंप वॉक के दौरान कपिल ब्लैक जैकेट, ब्लैक एंड गोल्डन पैंट और शूज पहने हुए नजर आए. कपिल शर्मा ने अजीबोगरीब रैंप वॉक ने सबको हंसने पर मजबूर कर दिया. यही नहीं कपिल ने रैंप वॉक के दौरान लड़कियों की तरह पोज भी दिए. कपिल शर्मा का रैंप पर फनी अंदाज देख लोग अपनी हंसी को काबू नहीं नहीं कर पाएं. यहीं नहीं इस अतरंगी अंदाज को देखकर फैंस कपिल की तुलना रणवीर सिंह से कर रहे है. 
 

कॉमेडी किंग कपिल शर्मा बहुत जल्द टीवी पर अपना कॉमेडी शो द कपिल शर्मा शो  लेकर वापसी करने जा रहे हैं. इसलिए कपिल शर्मा ने भी अपना लुक बदल लिया है. हाल ही में, उन्होंने अपने फैंस को शो के लिए अपने नए  मेकओवर की एक झलक भी दिखाई थी. बता दें कपिल शर्मा कॉमेडी शो के अलावा फिल्म 'Zwigato' में नजर आएंगे. इसमें उन्होंने फूड डिलीवरी एक्जीक्यूटिव की भूमिका निभाई है. फिल्म में सहाना गोस्वामी उनकी पत्नी बनी हैं. फिल्म का प्रीमियर अगले महीने होगा.