/mayapuri/media/post_banners/0d2a83b1574173da48074cd9f99226420d3344c3a936d7590f0bacf3a1ce59a5.jpg)
कॉमेडी किंग और ऐक्टर कपिल शर्मा की फिल्म 'फिरंगी' लगता है उनके लिए लकी साबित होने वाली है। उनकी फिल्म 'फिरंगी' अभी रिलीज नहीं हुई है, लेकिन उससे पहले ही कपिल को बड़े ऑफर्स मिलना शुरु हो गए हैं। हैरानी की बात तो ये है कि इस बार कपिल को हॉलीवुड से ऑफर मिला है।
जल्द ही यूएस का दौरा करेंगे कपिल
खबर है कि कपिल को'बिग मामा वर्क्स' की तरफ से हॉलीवुड प्रोजेक्ट का ऑफर दिया गया है। बताया जा रहा है कि ये एक सीरीज होगी जिसका टाइटल 'कॉमेडी करी' रखा जाएगा। खबरों के मुताबिक कपिल ने अभी तक इस प्रोजेक्ट को साइन नहीं किया है। हालांकि इस डील को फाइनल करने के लिए कपिल जल्द ही यूएस का दौरा कर सकते हैं।
कपिल को मिलने वाले इस हॉलीवुड प्रोजेक्ट में एक हॉलीवुड स्टार के साथ एक इंडियन स्टार भी होगा। फिलहाल कपिल का इस हॉलिवुड प्रोजेक्ट को शुरु होने में तो अभी काफी समय लगेगा, लेकिन उससे पहले कपिल टीवी पर अपने पुराने शो 'द कपिल शर्मा' शो के साथ जल्दी ही वापसी करने वाले हैं।