Advertisment

कपिल शर्मा ने राष्ट्रपति और पीएम को भेजा शादी का इनविटेशन, इतने बाराती होंगे शामिल

author-image
By Sangya Singh
New Update
कपिल शर्मा ने राष्ट्रपति और पीएम को भेजा शादी का इनविटेशन, इतने बाराती होंगे शामिल

कॉमेडी किंग कपिल शर्मा और गिन्नी की शादी भी इस साल की चर्चित शादियों में से एक बनने जा रही है। कपिल शर्मा 12 दिसंबर को अपनी गर्लफ्रेंड गिन्नी चतरथ के साथ जालंधर में शादी करेंगे। शादी में शामिल होने के लिए देश के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, नवजोत सिंह सिद्धू, बिग बी अमिताभ बच्चन, सलमान खान, शाहरुख खान सहित सिने जगत एवं कई राजनीतिक दलों के नेताओं को निमंत्रण दिया गया है।

publive-image

कपिल शर्मा खुद इन खास मेहमानों को शादी का कार्ड देकर आए हैं। सोमवार को जालंधर में होने वाली चूड़ा सेरेमनी में शामिल होने के लिए पूरा परिवार जालंधर जाएगा। खबरों के मुताबिक, कपिल शर्मा कि शादी में दो हजार बराती शामिल होंगे। शादी में शामिल होने वाले मेहमानों की सूची बकायदा कंप्यूटर में दर्ज की गई है। बारातियों को शादी के कार्ड के साथ स्केन कार्ड भी दिया गया है।

दिलचस्प बात यह है कि 'द कपिल शर्मा शो' में कपिल शर्मा के पीछे साथ दिखने वाले सुनील ग्रोवर यानि 'गुत्थी' को भी शादी का कार्ड भेजा गया है। यह कार्ड खुद कपिल शर्मा उनके घर जाकर देकर आए हैं। कपिल ने उन्हें शादी में जरूर आने को कहा है। सुनील ने भी शादी में आने की सहर्ष हामी भरी है। हालांकि कुछ समय पहले कपिल और सुनील के बीच दूरियों की खबरें आई थीं। इसके बाद सुनील ने खुद को कपिल के शो से दूर कर लिया था।

कपिल शर्मा की बहन पूजा देवगण और मां जनक रानी इन दिनों अमृतसर से लेकर जालंधर तक दोनों शादी की तैयारियों में जुटी हैं। रंजीत एवेन्यू स्थित कपिल की कोठी को नया रूप दिया जा रहा है। पुराने प्रवेश द्वार को हटाकर नया लगाया जा रहा है। आपको बता दें, कि कपिल शर्मा 8 दिसंबर को अमृतसर आ सकते हैं। वहीं, शहर के कुछ प्रमुख लोगों के लिए उन्होंने एक स्थानीय होटल में डिनर पार्टी भी रखी है।

Advertisment
Latest Stories