/mayapuri/media/post_banners/743bb7baaf1d5567f0c35ac8817e387a8fe50775e119d359558b1cb51c7766a6.jpg)
कॉमेडियन कपिल शर्मा की पत्नी गिन्नी चतरथ जबसे प्रेग्नेंट हुईं हैं, तबसे कपिल शर्मा अपना ज्यादा टाइम उनके साथ बिताने की कोशिश कर रहे हैं। हाल ही में कपिल शर्मा को पत्नी के साथ एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया।
खबरों के मुताबिक, दोनों बेबी मून के लिए कनाडा रवाना हुए हैं। कपिल ने इस दौरान जहां ग्रे कलर का ट्रैक सूट पहना था, वहीं गिन्नी ब्लैक कलर के लूज आउटफिट में नजर आईं। इस दौरान गिन्नी अपना बेबी बंप छिपाते नजर आई हैं।
/mayapuri/media/post_attachments/9822c019180c2ac36478edf49a10b7382ea7ee55e96d058228047abb5e2f5f90.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/3c818071968447e50d06caa7b00bc971203af83c4f29deb8eebf56d0e18a8714.jpg)
खबरों के मुताबिक, कपिल ने गिन्नी की प्रेग्नेंसी को कन्फर्म किया है। उन्होंने कहा, 'मैं सिर्फ अपनी पत्नी की देखभाल करना चाहता हूं। पहले बच्चे को लेकर पूरा परिवार काफी एक्साइटेड है। मेरी मां सबसे ज्यादा खुश है। वो इस पल का सालों से इंतजार कर रही हैं। हम सिर्फ गिन्नी और बच्चे की हैल्थ के लिए प्रार्थना कर रहे हैं।'
कपिल ने ये भी कहा, 'हम नहीं जानते कि लड़का होगा या लड़की। लेकिन जो भी हो परिवार नए सदस्य के स्वागत के लिए काफी एक्साइटेड है'। खबरों की मानें तो गिन्नी अभी 3-4 महीने की प्रेगनेंट हैं और कपिल के शेड्यूल को लेकर काफी संयम रखती हैं, इसलिए कपिल ने छुट्टी लेने की सोची है।
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/17/cover-2663-2025-10-17-18-54-17.png)