/mayapuri/media/post_banners/966ff8bae469590e755f3f194b343e8fb066012b922e978c64f1da68023006ac.jpg)
कहावत तो सुनी होगी की जो करो होशो हवास में करो क्योकि मुँह से निकले शब्द कभी वापस नहीं आते और फिर इंसान के पास पछताने के लिए कुछ भी नहीं रह जाता। ऐसा ही कुछ हुआ कपिल शर्मा के साथ जिन्होंने पहले तो अपनी सफलता के जोश में सुनील ग्रोवर और अपने कोस्टार्स की बेइज्जती करदी और अब पछताते घूम रहे हैं। कपिल से हुए झगड़े के बाद सुनील दुबारा शो पर नहीं गए जिससे शो की टीआरपी पर काफी फर्क पड़ा हालांकि कपिल ने अपने शो में कॉमेडी को बरकरार रखने की कोशिश की है मगर फैंस 'डॉ. मशूर गुलाटी' और 'रिंकू भाभी' के अपने पसंदीदा पात्रों को याद करते हैं, जिसे सुनील ग्रोवर निभाते थे। जिसके बाद कपिल ने सुनील को बहुत मनाया लेकिन वो नहीं माने न ही इस अपमान के बाद शो पर वापस आए। और अब लगता है जैसे कॉमेडियन कपिल शर्मा सुनील ग्रोवर को शो में मिस कर रहे हैं। हाल ही में कपिल ने सोशल मीडिया पर फैन्स से बात की। इस दौरान एक फैन ने उनसे पूछा कि वे सुनील ग्रोवर को शो पर कब वापस ला रहे हैं। जिसके जवाब में कपिल ने लिखा, 'जब भी उनका दिल करे...मैं तो उन्हें कई बार वापसी के लिए कह चुका हूं। देखा कपिल समय बदलते समय नहीं लगता एक समय था।