/mayapuri/media/post_banners/23ad556b558f5553d922d11dd704b45346292d443716e21bb1dcabb83ad0dd8e.jpg)
The Kapil Sharma Show: 'द कपिल शर्मा शो' (the kapil sharma show) सोनी टीवी (sony tv) पर हर हफ्ते टीवी पर प्रसारित होता है. हर हफ्ते शो में नए नए कलाकार अपनी फिल्म की प्रमोशन के लिए आते हैं. लेकिन कपिल शर्मा शो में इस बार 80 के दशक के कलाकार आने वाले हैं. आपको बता दें कि शो का नया प्रोमो आउट हुआ है. इस बार 'द कपिल शर्मा शो' में मन्दाकिनी (mandakini) और संगीता बिजलानी (sangeeta bijlani)आने वाले हैं. शो के प्रोमो में दिखाया है कि फिल्म 'राम तेरी गंगा मैली' (Ram Teri Ganga Maili) के लिए कपिल शर्मा मन्दाकिनी से मजाक करते हुए दिखाया है.
/mayapuri/media/post_attachments/990df67ac6cabdefe76ea5d8beeba0e5858f7f893f959917f59c62d3292a0098.jpg)
आपको बता दें 80 के दशक में मंदाकिनी की फिल्म काफी फेमस हुई थी. फिल्म में उस जमाने के लिहाज से मंदाकिनी काफी बोल्ड सीन्स शूट किए थे. फिल्म के उन्ही बोल्ड सीन्स को लेकर शो में कपिल शर्मा मन्दाकिनी का मजाक उड़ाते हुए कहते हैं "मंदाकिनी के बारे में सब जानते हैं. पहली फिल्म जब राम तेरी गंगा मैली आई ना, हर कोई इनका दीवाना हो गया था. शादी शुदा आमी जो बीवी के डर से इनके पोस्टर घर में नहीं लगाते वो फिर अपनी बीवी की फोटो के पीछे इनकी फोटो लगाते.
/mayapuri/media/post_attachments/795b0d2307d0e86e536ef16d17e1aead287f47f18cce8b881d0b154e17f8437e.jpg)
आगे कपिल फिल्म को लेकर बोलते हैं कि फिल्म में इतने बोल्ड सीन्स थे कि लोग पर्स में मन्दाकिनी की फोटो तक रखने लगे थे, फिल्म का क्रेज लोगो के बीच काफी हो गया था. कपिल मजाक करते हुए आगे कहते हैं "बिविया आके पूछती थी, 'आरे नई हीरोइन आई मंदाकिनी देखी? वो कहते हैं, 'नहीं मैंने तो नहीं देखी।" वो कहती है, 'मैंने भी नहीं देखी। वो जब मैंने तुम्हारा पर्स खोला तो पता चला।' t'. पत्नियां जवाब देतीं, 'मैंने भी नहीं. लेकिन जब मैंने आपका पर्स खोला तो मुझे पता चला.'
फिल्म राम तेरी गंगा मैली की बात करें तो यह फिल्म 1985 में रिलीज़ हुई थी. फिल्म का निर्देशन अभिनेता राज कपूर ने किया था और मुख्य भूमिकाओं में मन्दाकिनी (mandakini) और उनके पुत्र राजीव कपूर (rajeev kapoor) हैं. यह फिल्म 1985 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिन्दी फिल्म थी.
/mayapuri/media/post_attachments/fe1cc2cda32f31bfb9159141e41c6cea24e56b857e81a5550726af69011de0ce.jpg)
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/24/cover-2664-2025-10-24-21-48-39.png)