The Kapil Sharma Show: Kapil Sharma ने उड़ाया Raza Murad का मजाक!

New Update
The Kapil Sharma Show: Kapil Sharma ने उड़ाया Raza Murad का मजाक!

Archana puran singh on harassment in films: 'द कपिल शर्मा शो' (The kapil sharma show)  टीवी का सबसे चर्चित शो है. शो के होस्ट कपिल शर्मा (kapil sharma) करते हैं. यह हंसी मजाक का शो है. एपिसोड में इस बार कास्ट आज़म (Aazam) आने वाली है. फिल्म से रजा मुराद भी शो में आए. आपको बता दें कि एपिसोड 'द कपिल शर्मा शो' की परमानेंट गेस्ट अर्चना पूरण सिंह (Archana puran singh) ने रजा मुराद (raza murad) के साथ फिल्मों में महिला को एक्टर्स के साथ हेरेस्मेंट का मुद्दा सामने लेकर आई.

 

शनिवार को 'द कपिल शर्मा शो' का नया प्रोमो आउट हुआ. प्रोमो में कपिल शर्मा रजा मुराद का फिल्म में नेगेटिव करेक्टर किए जाने पर कपिल शर्मा कहते हैं कि "देश के बड़े सारे शहरों में ये अफवाह है कि आप सब्जी लेने जाते हैं तो आपको हफ्ता दे देते हैं" जिस पर रजा मुराद बोलते हैं कि " मैं आपसे भी हफ्ता एक्स्पेक्ट कर सकता हूं" जिस पर कपिल शर्मा बोलते हैं "ओए होए क्या आवाज़ है" और सभी हंसने लगते हैं. 

 

शो में अर्चना पूरण सिंह फिल्मों में महिलाओं के साथ होने वाले रफ टफ सीन्स को लेकर बोलती हैं "लडकियां तो अनकम्फर्टेबल होती ही हैं जब कोई रफ एंड टफ जबरदस्ती का सीन करना पड़ता है. एक एक्ट्रेस के तौर पर स्क्रीन पर.. " 

जिस पर रजा टॉपिक को बदलते हुए बोलते हैं “ऐसा एक जबरदस्ती का सीन मेरा आपका था.” यह सुनकर अर्चना जोर-जोर से हंसने लगती हैं और अपना चेहरा छुपा लेती हैं. इस पर कपिल शर्मा कहते हैं , “ज़बरदस्ती ये कर रही थी आपके साथ."

आपको बता दें कि फिल्म 'आज़म' में रज़ा मुराद (Raza Murad), जिमी शेरगिल (Jimmy Shergill), गोविंद नामदेव (Govind Namdev), इंद्रनील सेनगुप्ता (Indraneil Sengupta), सयाजी शिंदे (Sayaji Shinde), अभिमन्यु सिंह (Abhimanyu Singh)महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं.

रजा मुराद के वर्क फ्रंट की बात करें तो वह फिल्मों में अभी भी एक्टिव हैं. वह अक्सर कई टेलीविज़न शो के लिए भी वॉइस-ओवर करते हैं. उन्होंने 2018 की रोमांटिक पीरियड ड्रामा पद्मावत में जलाल-उद-दीन खिलजी का किरदार निभाया था, जिसमें शाहिद कपूर (shahid kapoor), दीपिका पादुकोण (deepika padukone) और रणवीर सिंह (ranveer singh) ने भी अद्भुत भूमिका निभाई थी. 

Latest Stories