/mayapuri/media/post_banners/322f984a9b62d2a33b6264612489a52b1997b0b54e9ae6a661ba849e62e8cc79.jpg)
दीपिका पादुकोण
कॉमेडियन और एक्टर कपिल शर्मा के घर एक नन्ही परी आई है। कपिल शर्मा अब पिता बन चुकी है। इस बात की जानकारी कपिल शर्मा ने खुद सोशल मीडिया पर साझा की है। इसी के चलते बड़ी खबर आ रही है कि अभिनेत्री दीपिका पादुकोण अपनी अपकमिंग फिल्म छपाक के प्रमोशन के लिए कपिल शर्मा के शो पर आई है। इसी के चलते फोटोग्राफर विरल भयानी ने कपिल शर्मा की शो की तस्वीर को साझा कर दीपिका पादुकोण से पूछा कि क्या कपिल शर्मा ने आपको अपनी बेटी की फोटो दिखाई है तो इसके जवाब में उन्होंने हां कहा। वे आगे कहती हैं कि कपिल की बेटी बेहद प्यारी और खूबसूरत हैं।
आपकी जानकारी के लिए बता दे कि कपिल शर्मा को सबसे पहले विश गुरु रंधावा और भुवन बाम ने पिता बनने की बधाई दी थी। सोशल मीडिया पर ट्वीट पर कपिल शर्मा को बधाई देते हुए लिखा था 'बधाई पा जी, अब मैं ऑफिशियली चाचा बन गया'। 2018 में कपिल ने गिन्नी चतरथ से शादी की थी। दोनों पहले ही नन्हे मेहमान की आने की तैयारी कर चुके थें।
➡
मायापुरी की लेटेस्ट ख़बरों को इंग्लिश में पढ़ने के लिए www.bollyy.com पर क्लिक करें.
'>Facebook, Twitter और