New Update
/mayapuri/media/post_banners/14aa8e885c2931a0d4dd18b5f28b3e7ac6cd147e2b6a8d2241b4a4dc5eaa499b.jpg)
हैडिंग पढ़कर आपको थोड़ा आश्चर्य होगा की सुनील ग्रोवर कपिल गॉड गिफ्ट बताए लेकिन 100 पर्सेंट सच है। चलिए हम आपको पूरा मामला समझाते है। दरअसल अपनी कॉमेडी से दर्शकों हसाने वाले सुनील ग्रोवर का आज बर्थडे इस खास दिन की कपिल ने सुनील को बधाई देते हुए लिखा , मेरे दोस्त, भाई और एक बेहतरीन कलाकार को जन्मदिन की बधाई. अपने टैलेंट के साथ हमेशा यूं ही चमकते रहो।
कपिल के इस ट्वीट पर सुनील ने भी बड़े ही प्यार से उन्हें रिप्लाई किया. उन्होंने लिखा, शुक्रिया भाई, तुम मेरे लिए भगवान का एक तोहफा हो. बहुत सारा प्यार।
खैर दोनों सितारों की इस बातचीत से ये तो तय हो गया की ये दोनों सितारें साथ काम करें या नहीं ये इनका निजि मामला है. लेकिन इनके बीच का तनाव खत्म होते नजर आ रहा है जिससे की इनके फैन्स के लिए जरूर खुशी की बात है।
Latest Stories