बिक गया 70 साल पुराना ‘आर के स्टूडियो’, अब ये होंगे नए मालिक By Sangya Singh 28 Oct 2018 | एडिट 28 Oct 2018 23:00 IST in ताजा खबर New Update Follow Us शेयर लंबे समय से आर के स्टूडियो के बिकने की खबरें सुर्खियों में बनी हुईं थीं। लेकिन अब इसकी कीमत और नए मालिक दोनों फाइनल हो चुके हैं। जल्द ही आर के स्टूडियो कपूर खानदान के हाथों से जाने वाला है। इस स्टूडियो के मालिक अब बदल चुके हैं। कपूर परिवार के सदस्य ये प्रॉपर्टी गोदरेज को करीब 200 करोड़ रुपए में बेच रहे हैं। दरअसल, कपूर परिवार के तीनों बेटे ऋषि कपूर, रणधीर कपूर और राजीव कपूर ये चाहते थे कि इसका वैल्यू कम से कम 250 करोड़ मिले लेकिन कुछ बिल्डर्स इसका 150 करोड़ तक ही दे रहे थे। लेकिन अब ये प्रॉपर्टी गोदरेज ने खरीद ली है। गोदरेज के प्रवक्ता ने कहा है कि, ‘जैसा कि ये कंपनी का मुद्दा है और उन्हीं की पॉलिसी है कि हम बाजार में चल रही खबरों पर कोई कमेंट नहीं करते।’ राज कपूर के बेटे रणधीर कपूर ने कहा कि, ‘कुछ डेवलपर्स के साथ बातचीत अभी चल ही रही है इस प्रॉपर्टी को बेचने के लिहाज से। इसमें 2-3 हफ्ते का समय और लग जाएगा। तब जाकर ये मामला पूरी तरह से बंद हो पाएगा। हम पहले इस डील के बारे में कुछ भी नहीं कह सकते।’ आपको बता दें कि, आर के स्टूडियो कई एकड़ में फैला है, लेकिन अब इसके असली मालिक गोदरेज प्रॉपर्टीज होने वाले हैं। #bollywood #Raj kapoor #RK Studio #Godrej हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें! विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनें अब सदस्यता लें यह भी पढ़ें Advertisment Latest Stories Read the Next Article