/mayapuri/media/post_banners/76e238db08553e66fb52c469698005b62b3cf8f7b0d51ff4b625356d12d0b34c.png)
Karan Deol-Drisha Acharya Wedding: बॉलीवुड एक्टर सनी देओल (Sunny Deol) के बेटे करण देओल (Karan Deol) शादी 18 जून 2023 को शादी करने जा रहे हैं. इन दिनों करण देओल और द्रिशा आचार्य के प्री-वेडिंग फंक्शन (Karan Deol-Drisha Acharya) चल रहे हैं. करण देओल की शुक्रवार, 16 जून 2023 को संगीत सेरेमनी (Karan Deol-Drisha Acharya Sangeet) थी और इस मौके पर उनके परिवार के सदस्यों के अलावा बॉलीवुड इंडस्ट्री से जुड़े तमाम सेलेब्स पहुंचे. बेटे करण देओल की संगीत सेरेमनी में सनी देओल ने काफी सुर्खियां बटोरी. 66 साल के सनी देओल शुक्रवार, 16 जून को मुंबई के ताज लैंड्स एंड में अपने बेटे करण देओल के संगीत समारोह में धमाल मचाते नजर आए. सनी देओल की डांस परफॉर्मेंस को देखकर फैंस लगातार तारीफें कर रहे हैं.
सनी देओल ने दिया शानदार परफॉर्मेंस
आपको बता दें कि सनी देओल ने मुंबई के ताज लैंड्स एंड में बेटे करण देओल की संगीत सेरेमनी में शानदार डांस परफॉर्मेंस दी. सनी देओल ने पूरे उत्साह के साथ मंच पर अपनी हिट फिल्म 'गदर' के सॉन्ग 'मैं निकला गद्दी लेके' (Mein Nikla Gadi Leke) का परफॉर्म किया. इतना ही नहीं बल्कि उन्होंने तारा सिंह के रूप में ग्रे कुर्ता, पटियाला सलवार, ब्राउन ब्लेज़र और ब्लैक शूज़ भी पहने हुए थे. उन्होंने हल्के भूरे रंग की पगड़ी भी पहन रखी थी. वहीं फैंस को सनी देओल का अंदाज और उनकी डांस परफॉर्मेंस काफी पंसद आई. इस डांस वीडियो को देखकर एक फैन ने लिखा कि,"हे भगवान, यह सबसे प्यारी चीज़ है जो मैंने देखी. मेरा मतलब है कि एक पिता अपने बेटे की शादी/संगीत समारोह में अपने गाने पर परफॉर्म कर रहा है! बहुत प्यारा."
18 जून को होगी सनी देओल को होगी शादी
/mayapuri/media/post_attachments/7e5dc0837ccc0b39f2ff96c8b3846b0d159b3e9b52ace8af5f6df2c55f77e0cb.jpg)
सनी देओल के बेटे करण देओल 18 जून को अपनी मंगेतर द्रिशा आचार्य के साथ शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं. शुक्रवार को संगीत में बॉबी देओल और पत्नी तान्या देओल से लेकर उनके कजिन अभय देओल तक सभी मौजूद थे. रोका समारोह में 2018 की फिल्म बधाई हो के गाने मोरनी बनके पर डांस करते हुए सनी देओल का एक वीडियो भी वायरल हुआ था.
नीचे देखिए करण देओल और द्रिशा आचार्य के संगीत सेरेमनी से जुड़े सभी फोटोज और वीडियो
/mayapuri/media/post_attachments/e95baaaac9c9d9af38e82da38bb53b32794c6097762341947f095df7884b25d6.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/d04371f99e68ddac1ffc1c4578a6e1619f597b6aaa4253119586b158a8f0556a.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/d6f75337fdc269bc1df0be616cf6c3c8438774199f93ab710c880cfbf53dee36.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/9fffe9283f7dfa7a14829972cbf5852d5a0991744340b062f4599f8fe28209c6.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/54f673fbdf9b55db1c0d2d7e9b6bbbc8dbf6e958c51175d87caa42fcfe42c890.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/1f6786dc8cfb5be4548dccb5c5a38d310710b5a31d3899a19f0871ed99b2dffc.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/ccaa4d5d56cceb3e5b14fa324acbb66da4d7074f84d8f32aef9e6d87d3bf5688.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/4706d9915c44f5dc2b84c30dc5f621abe2e7a7e62a81fe14a2e6a99aed622433.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/dd29e4cae2ef9fb8ede8274e96725099187c491cc3de7c26e991c4c271dd10d2.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/5149dca81261fe99622ac2f942d2da556fe20202397cee04ee7a9c945764126c.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/7409a133e8e19575a44bbfd7ad1671f35ed8ff2bb24baa884d6102792099864d.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/1ddf8867b0e85371911d6a622d448bbd245a78f193540ce16efcd368ae75881e.jpg)
सनी देओल और करण देओल का वर्कफ्रंट
करण देओल ने सनी देओल द्वारा निर्देशित 2019 की फिल्म 'पल पल दिल के पास' से बॉलीवुड में शुरुआत की. उसके बाद उन्हें 2021 की फिल्म 'वेले' में देखा गया था और अब कहा जा रहा है कि वह आगामी फिल्म अपने 2 में नजर आएंगे. वहीं पिता सनी देओल अगली बार 'गदर 2' में अपनी गदर की सह-कलाकार अमीषा पटेल के साथ फिर से नज़र आएंगी. यह फिल्म 11 अगस्त 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
://
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/11/07/cover-2666-2025-11-07-21-07-03.png)