Advertisment

शनाया कपूर के ग्लैमरस वीडियो के साथ करण जौहर ने लॉन्च करने की घोषणा की

author-image
By Pragati Raj
New Update
शनाया कपूर के ग्लैमरस वीडियो के साथ करण जौहर ने लॉन्च करने की घोषणा की

करण जौहर ने अनाउंस करते हुए बताया कि संजय कपूर और महीप कपूर की बेटी शनाया कपूर को धर्मा बैनर के तहत लॉन्च किया जाएगा। फिल्म निर्माता ने अपने इंस्टाग्राम पर खुलासा किया कि शनाया धर्मा प्रोडक्शंस के साथ अपने करियर की शुरुआत करेंगी।

Advertisment

करण जौहर ने शनाया की वीडियो शेयर की और एक कैप्शन भी लिखा कि वो शनाया को लॉन्च करने के लिए एक्साइटेड हैं। हमारे परिवार में एक और नाम जुड़ने जा रहा है- शनाय कपूर का।

वीडियो में, शनाया अलग-अलग आउटफिट में नज़र आ रही है। शनाया ने वीडियो के कमेंट सेक्शन में कुछ दिल के एमोजिस पोस्ट किए हैं। उसी वीडियो को शेयर करते हुए और धर्मा के साथ जुड़ने को लेकर अपनी एक्साइटमेंट शेयर की है।

शनाया ने कहा, 'आज सुबह बहुत ही खुश होकर उठी हूँ। एक शानदार शुरूआत करने वाली हूँ। धर्मा प्रोडक्शन के साथ जुड़ने के लिए काफी एक्साइडेट हूँ। पहली फिल्म की शूटिंग जुलाई में शुरू होगी।'

Advertisment
Latest Stories