Advertisment

कैप्टन विक्रम बत्रा की बायोपिक को मिला टाइटल, सिद्धार्थ और कियारा की होगी जोड़ी

author-image
By Sangya Singh
कैप्टन विक्रम बत्रा की बायोपिक को मिला टाइटल, सिद्धार्थ और कियारा की होगी जोड़ी
New Update

कारगिल युद्ध के हीरो कहे जाने वाले कैप्टन विक्रम बत्रा की बायोपिक फिल्म 'शेरशाह' में अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा लीड रोल निभाते नजर आएंगे। फिल्ममेकर करण जौहर ने आज अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर इस फिल्म के बारे जानकारी दी है। फिल्म 'शेरशाह' में सिद्धार्थ मल्होत्रा के अपोजिट एक्ट्रेस कियारा आडवाणी नजर आएंगी। '

शेरशाह' का निर्देशन विष्णुवर्धन करेंगे जो साउथ फिल्म इंडस्ट्री का जाना-माना नाम हैं। फिल्म का प्रोडक्शन करण जौहर की कंपनी धर्मा प्रोडक्शन के तहत होगा। करण जौहर ने आज दोपहर ये पोस्ट करते हुए लिखा- शेरशाह का सफर जल्द शुरू होगा।

बता दें कि, 9 सितंबर 1974 को जन्मे कैप्टन विक्रम बत्रा कारगिल वॉर के मुख्य हीरो थे। विक्रम बत्रा की बचपन की पढ़ाई किसी स्कूल में नहीं बल्कि घर पर हुई थी। उनकी मां ही उन्हें पढ़ाती थीं। 22 साल की उम्र कैप्टन बत्रा ने कारगिल के 5 सबसे जरूरी प्वाइंट जीते थे। कैप्टन विक्रम बत्रा को परमवीर चक्र से नवाजा गया था। मरने से पहले विक्रम बत्रा ने कई साथियों की जान बचाई थी।

खुद आर्मी चीफ कहते हैं कि वो लड़का अगर जिंदा होता तो इंडियन आर्मी का हेड बन गया होता। आपने 'ये दिल मांगे मोर' लाइन कई बार सुनी होगी लेकिन ये जुमला मशहूर हुआ था कैप्टन विक्रम बत्रा के मुंह से। अक्सर अपने मिशन में सफल होने के बाद कैप्टन विक्रम बत्रा जोर से चिल्लाते थे ‘ये दिल मांगे मोर’।

#karan johar #Siddharth Malhotra #Shershaah #upcoming film #vikram batra biopic
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe