Advertisment

'टाइगर श्रॉफ-रश्मिका मंदाना स्टारर 'स्क्रू ढीला' का टीजर देख लीजिये!

author-image
By Prerna Singh
New Update
'टाइगर श्रॉफ-रश्मिका मंदाना स्टारर 'स्क्रू ढीला' का टीजर देख लीजिये!

टाइगर श्रॉफ की अगली फिल्म ‘स्क्रू ढीला’ का टीज़र आया है. टीजर है, फिल्म अनाउन्समेंट है. जो कह लीजिये. इसमें वो टाइगर श्रॉफ का किरदार निभाते हुए नज़र आएंगे. जो उनके पिछले किरदार ‘टाइगर श्रॉफ’ से काफी अलग होगा.

Advertisment

आप पहले टीज़र देख लीजिये: 

हां तो इस फिल्म अनाउन्समेंट में टाइगर श्रॉफ एक पीटी टीचर की भूमिका निभा रहे हैं. अखिलेश मिश्रा. मार-मार कर भुरता बना दिए जाने के बाद भी यही कहते हैं, कि भाई मैं तो टीचर हूं. लेकिन एक मधुर आवाज़ आती है बैकग्राउंड से. जो पुकारती है उन्हें. जैसे बचाए जाने की गुहार लगा रही हो.

जॉनी, जॉनी!

फिर टाइगर उर्फ़ अखिलेश मिश्रा उर्फ़ जॉनी की ‘आता माझी सटकली’ होती है, और वो टाइगर श्रॉफ मोड में आ जाते हैं. टीज़र के अंत में एक गुंडा टाइगर से पूछता है, “कौन हो तुम”. बस अब एक बार टाइगर श्रॉफ ‘टाइगर’ कह दें अपने आप को, फिल्म पूरा साइकल कंप्लीट कर लेगी.

फिल्म को डायरेक्ट कर रहे हैं शशांक खेतान जो <पहले बदरीनाथ की दुल्हनिया और हम्प्टी शर्मा की दुल्हनिया डायरेक्ट कर चुके हैं. इस फिल्म में टाइगर के अपोजिट रश्मिका मंदाना के होने की खबर है. इसे प्रोड्यूस कर रहे हैं करण जौहर. 

Advertisment
Latest Stories