बॉलीवुड में नेपोटिज्म जैसे मुद्दे को ऐक्ट्रेस कंगना रणौत ने उठाकर सबको सोचने पर मजबुर कर दिया था। नेपोटिज्म पर कई बार जोक्स क्रैक करनेवाले करण जौहर को अलोचनाओं का सामना भी करना पड़ा है। अब एक बार फिर करण जौहर ने नेपोटिज्म पर टिप्पणी की है। दरअसल हाल ही में करण जौहर शाहरूख खान सोनाक्षी सिन्हा और सिद्दार्थ मल्होत्रा अपनी अपकमिंग फिल्म 'इत्तेफाक' के प्रमोशन पर पहुंचे।
शाहरुख -सिद्धार्थ परिवारवाद से दूर
इस मौके पर करण जौहर ने नेपोटिज्म को लेकर कहा “मैं आज यह कहना चाहुंगा कि इस प्लेटफॉर्म पर दो लोग परिवारवाद से दूर यानी शाहरुख खान और सिद्धार्थ मल्होत्रा हैं। बाकी हम जैसे सोनाक्षी सिन्हा जो शत्रुघ्न सिन्हा की बेटी हैं, और अक्षय खन्ना जो विनोद खन्ना के बेटे हैं, साथ ही फिल्म के डायरेक्टर अभय और कपिल चोपड़ा, जो फिल्ममेकर रवि चोपड़ा के बेटे हैं, तो हम सब परिवारवाद के ब्रांड एम्बेस्डर हैं।“ वेल शांत हुए नेपोटिज्म के मुद्दे को एक फिर करण जौहर ने टिप्पणी कर विवाद बना दिया है। अब करण के इस स्टेटमेंट पर बॉलीवुड के आउटसाइडर कैसे रिऐक्ट करते हैं ये देखने वाली बात होगी। इस फिल्म के बाद इनकी जोड़ी ऑडियंस पसंद करने लगी।