यश जौहर (Yash Johar) द्वारा सन् 1979 में स्थापित किए गए धर्मा प्रोडक्शंस (Dharma Productions) को 42 साल पूरे हो चुके हैं. इस खास मौके पर यश जौहर के बेटे करण जौहर (Karan Johar) ने फैंस को खास तरीके से शुक्रिया अदा किया. उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट को शेयर करते हुए लिखा कि "आज मेरे पिता धर्मा प्रोडक्शंस द्वारा पोषित, सुंदर परिवार का एक और वर्ष है! वर्षों से, हमने दुनिया भर में सिनेमा के जादू को फैलाने की उम्मीद के साथ कहानियां सुनाई हैं. ऐसी कहानियां जो सीमाओं, भाषाओं और बहुत कुछ को पार कर जाती हैं".
फिल्ममेकर करण जौहर (Filmmaker Karan Johar) ने अपनी बात को जारी रखते हुए कहा कि "केवल सभी को एक भावना के धागे से बांधने के लिए. जैसे-जैसे साल बीतते हैं, यह धागा और मजबूत होता जाता है और मैं इसके लिए सदा आभारी हूं. हमारे धर्म परिवार का हिस्सा बनने के लिए धन्यवाद, इस यात्रा को अभूतपूर्व बनाने के लिए धन्यवाद. फिल्मों में मिलते हैं". #42YearsOfDharma
आपको बता दें कि साल 2004 में पिता यश जौहर के निधन के बाद सारी जिम्मेदारी करण जौहर पर आ गई थी. करण जौहर ने पिता के निधन के बाद धर्मा प्रोडक्शन्स का सारा कारोबार खुद सभांला. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि धर्मा प्रोडक्शन्स मुम्बई में आधारित ये अधिकतर हिन्दी फिल्मों का निर्माण और वितरण करती है. यही नहीं धर्मा प्रोडक्शन्स की सबसे पहली फिल्म राज खोसला निर्देशित 'दोस्ताना' (Dostana) थी जोकि सन् 1980 में रिलीज हुई थी.