Advertisment

‘कंलक’ के सेट पर फिर हुआ हादसा, 15 दिनों के लिए रुकी शूटिंग

author-image
By Sangya Singh
New Update
‘कंलक’ के सेट पर फिर हुआ हादसा, 15 दिनों के लिए रुकी शूटिंग

करण जौहर अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट 'कलंक' को लेकर बेहद एक्साइटेड हैं। कलंक की शूटिंग शुरू हो चुकी है। फिल्म में आलिया भट्ट, वरुण धवन, माधुरी दीक्षित, आदित्य रॉय कपूर और संजय दत्त लीड रोल में होंगे। फिलहाल फिल्म के सेट से एक बुरी खबर आई है।

Advertisment

खबरों की मुताबिक, बरसात के चलते 'कलंक' का पूरा सेट गिर गया और शूटिंग बीच में ही रोकनी पड़ी । आपको बता दें, इससे पहले भी सेट पर आलिया, वरुण और आदित्य के घायल होने की खबर भी आ चुकी है।

फिल्म का सेट चित्रकूट ग्राउंट में तैयार किया गया था। यहीं पर शूटिंग हो रही थी । मुंबई में हो रही तेज बारिश के चलते फिल्म का सेट गिर गया। इसके बाद मेकर्स ने सेट के बचे हुए हिस्से पर शूटिंग की।Kalank set

यहां 20 दिन का शेड्यूल था। यह घटना होने के बाद शूटिंग दो हफ्ते के लिए कैंसिल कर दी गई है। मेकर्स ने फैसला लिया है कि अब वो बारिश रुक जाने का इंतजार करेंगे। इसके बाद ही फिर से सेट बनाया जाएगा और शूटिंग शुरू होगी।

सेट को अमृत महल ने तैयार किया था। पहले फिल्म के तीन स्टार घायल हुए। अब सेट ही टूट गया। ऐसा लग रहा है जैसे करण जौहर की इस फिल्म पर 'कलंक' लग गया हो । फिल्म में माधुरी दीक्षित और संजय दत्त 25 साल बाद साथ नजर आएंगे।

Advertisment
Latest Stories