Advertisment

उत्तर पूर्वियों का मज़ाक उड़ाकर ट्रोल हुए करण जौहर, बाद में मांगी माफी

author-image
By Sangya Singh
New Update
उत्तर पूर्वियों का मज़ाक उड़ाकर ट्रोल हुए करण जौहर, बाद में मांगी माफी

फिल्ममेकर करण जौहर को  इन दिनों सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जा रहा है। इसकी वजह, उनके द्वारा उत्तर भारतीयों द्वारा पहनी जाने वाली टोपी का अपमान करना बताया जा रहा है। दरअसल, करण जौहर ने 10 नवंबर को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो अपलोड किया था। यह इंडियाज गॉट टैलेंट टीवी शो का वीडियो था जिसमें करण बतौर जज बैठते हैं।

इस वीडियो में दिखाया गया है कि शो पर करण जौहर के साथ बैठने वालीं एक्ट्रेस किरण खेर बांसों वाला अरुणांचली हैट पहन कर बैठी होती हैं तभी करण जौहर उनसे पूछते हैं- ओह माय गॉड। आपके सिर पर ये क्या है? इस पर किरण खेर कहती हैं कि अरुणांचल प्रदेश से लोग मेरे लिए यह लाए हैं। वो तुम्हारे लिए भी यह हैट लाए हैं।

publive-image

किरण खेर जब करण जौहर से पूछती हैं कि आपने अपना हैट क्यों नहीं पहना हुआ है तो करण जौहर जवाब में उनसे कहते हैं- वो इसलिए क्योंकि मेरे अंदर इतनी हिम्मत नहीं है। करण कहते हैं- ऐसा लगता है जैसे आप किसी कव्वाली में जाने वाली हैं। किरण खेर इस पर करण से कहती हैं कि वह इस हैट को पहन कर कव्वाली में क्यों जाएंगी? दिक्कत क्या है। वह करण से कहती हैं कि क्या वह अपने देश को नहीं जानते?

इस वीडियो की वजह से ही करण जौहर सोशल मीडिया पर ट्रोल होने लगे। बाद में करण जौहर ने 'अनजाने में' पूर्वोत्तर के लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचाने के लिए सोशल मीडिया पर माफी भी मांगी। करण ने बुधवार को ट्वीट किया, 'अगर मैंने किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचाई है तो मैं माफी मांगता हूं..यह पूरी तरह से अनजाने में हुआ और नासमझी में किया गया, जो बिल्कुल कोई बहाना नहीं है।'

करण ने कहा, 'मैं हमारी भूमि की विभिन्न संस्कृतियों के प्रति बहुत संवेदनशील हूं और माफी मांगता हूं।' आपको बता दें, कि सोशल मीडिया पर कई यूजर्स ने जापी (असम का पारंपरिक हैट) का अपमान करने पर करण को निशाने पर ले लिया। इंडियाज गॉट टैलेंट में किरण खेर और करण जौहर के अलावा मलाइका अरोड़ा भी जज करती हैं। इस शो में तरह-तरह के कलाकार आकर जजेज के सामने अपना हुनर दिखाते हैं।'

Advertisment
Latest Stories