उत्तर पूर्वियों का मज़ाक उड़ाकर ट्रोल हुए करण जौहर, बाद में मांगी माफी By Sangya Singh 13 Nov 2018 | एडिट 13 Nov 2018 23:00 IST in ताजा खबर New Update Follow Us शेयर फिल्ममेकर करण जौहर को इन दिनों सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जा रहा है। इसकी वजह, उनके द्वारा उत्तर भारतीयों द्वारा पहनी जाने वाली टोपी का अपमान करना बताया जा रहा है। दरअसल, करण जौहर ने 10 नवंबर को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो अपलोड किया था। यह इंडियाज गॉट टैलेंट टीवी शो का वीडियो था जिसमें करण बतौर जज बैठते हैं। इस वीडियो में दिखाया गया है कि शो पर करण जौहर के साथ बैठने वालीं एक्ट्रेस किरण खेर बांसों वाला अरुणांचली हैट पहन कर बैठी होती हैं तभी करण जौहर उनसे पूछते हैं- ओह माय गॉड। आपके सिर पर ये क्या है? इस पर किरण खेर कहती हैं कि अरुणांचल प्रदेश से लोग मेरे लिए यह लाए हैं। वो तुम्हारे लिए भी यह हैट लाए हैं। किरण खेर जब करण जौहर से पूछती हैं कि आपने अपना हैट क्यों नहीं पहना हुआ है तो करण जौहर जवाब में उनसे कहते हैं- वो इसलिए क्योंकि मेरे अंदर इतनी हिम्मत नहीं है। करण कहते हैं- ऐसा लगता है जैसे आप किसी कव्वाली में जाने वाली हैं। किरण खेर इस पर करण से कहती हैं कि वह इस हैट को पहन कर कव्वाली में क्यों जाएंगी? दिक्कत क्या है। वह करण से कहती हैं कि क्या वह अपने देश को नहीं जानते? इस वीडियो की वजह से ही करण जौहर सोशल मीडिया पर ट्रोल होने लगे। बाद में करण जौहर ने 'अनजाने में' पूर्वोत्तर के लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचाने के लिए सोशल मीडिया पर माफी भी मांगी। करण ने बुधवार को ट्वीट किया, 'अगर मैंने किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचाई है तो मैं माफी मांगता हूं..यह पूरी तरह से अनजाने में हुआ और नासमझी में किया गया, जो बिल्कुल कोई बहाना नहीं है।' करण ने कहा, 'मैं हमारी भूमि की विभिन्न संस्कृतियों के प्रति बहुत संवेदनशील हूं और माफी मांगता हूं।' आपको बता दें, कि सोशल मीडिया पर कई यूजर्स ने जापी (असम का पारंपरिक हैट) का अपमान करने पर करण को निशाने पर ले लिया। इंडियाज गॉट टैलेंट में किरण खेर और करण जौहर के अलावा मलाइका अरोड़ा भी जज करती हैं। इस शो में तरह-तरह के कलाकार आकर जजेज के सामने अपना हुनर दिखाते हैं।' #karan johar #Koffee with Karan #Social Media #Kirron Kher #India's Got Talent #television reality show हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें! विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनें अब सदस्यता लें यह भी पढ़ें Advertisment Latest Stories Read the Next Article