Advertisment

करण जौहर, माधुरी दीक्षित और कपिल शर्मा समेत कई सेलेब्स ने दी दीपिका-रणवीर को शादी की बधाई

author-image
By Sangya Singh
New Update
करण जौहर, माधुरी दीक्षित और कपिल शर्मा समेत कई सेलेब्स ने दी दीपिका-रणवीर को शादी की बधाई

दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह इटली के लेक कोमो में कल कोंकणी रीति रिवाज के बाद आज सिंधी रिवाज से शाधी के बंध में बंध गए हैं। दोनों की शादी को लेकर फैन्स में बेहद एक्साइटमेंट थी और जैसे ही ये खबर आई कि दोनों की शादी हो गई है, वैसे ही सभी ने दोनों को बधाई देना शुरू कर दिया। बॉलीवुड सेलेब्स ने भी इस क्यूट कपल को बहुत प्यारी बधाइयां दी। कॉमेडी स्टार कपिल शर्मा ने भी दोनों को बधाई देते हुए लिखा, रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण को शादी के लिए दिल से बधाई। ये दोनों इस वर्ल्ड के सबसे खूबसूरत कपल हैं। भगवान आपको सारी खुशियां और प्यार दे। आप दोनों को बहुत प्यार। तो वहीं करण जौहर ने ट्विटर पर दोनों को बधाई देते हुए लिखा, नज़र उतार लो।

Advertisment

आपको बता दें, कि शादी में रणवीर, दीपिका को लेने के लिए किसी कार या घोड़े पर सवार होकर नहीं गए हैं। बल्कि अपने अनोखे अंदाज में उन्होंने सी-प्लेन से बारात लेकर एंट्री की है। वहीं मेहमानों के लिए लग्जरी यॉट की व्यवस्था की गई थी। पूरे वेन्यू को वाटर लिली फूल से सजाया गया है। दोनों की शादी पहले कोंकणी रीति रिवाजों के साथ हुई अब फिर दोनों ने सिंधी रीति रिवाज से शादी की। 21 नवंबर को बेंगलुरु में पहला रिसेप्शन पार्टी होगी उसके बाद 28 नवंबर को मुंबई में ग्रैंड रिसेप्शन पार्टी रखी जाएगी।

Advertisment
Latest Stories