तेलुगू स्टार विजय देवरकोंडा की फिल्म 'डियर कॉमरेड' 26 जुलाई को पर्दे पर रिलीज हुई है। फिल्म की रिलीज से पहले ही करण जौहर ने हिंदी रीमेक के लिए फिल्म के राइट्स खरीद लिए थे। बीते कई दिनों से इस फिल्म की काफी चर्चा हो रही है। अब इसे लेकर एक नया अपडेट सामने आया है। करण जौहर ने इस साउथ इंडियन फिल्म के राइट्स इतनी बड़ी कीमत पर खरीदें है कि पिछले सारे रिकॉर्ड्स तोड़ दिए हैं।
पिछले कई दिनों से तेलुगू फिल्म 'डियर कॉमरेड' की चर्चा हो रही है। असल फिल्म से ज्यादा इसकी हिंदी रीमेक की चर्चा हो रही है। यह भी खबर आई थी कि करण इस फिल्म के लिए ईशान खट्टर और जाह्नवी कपूर को कास्ट कर सकते हैं। अब इसके राइट्स की कीमत सामने आई है। खबरों का मानें, तो करण जौहर ने डियर कॉमरेड की हिंदी रीमेक के लिए इसके राइट्स 6 करोड़ रुपए में खरीदे हैं। यह अब तक किसी साउथ इंडियन फिल्म के राइट्स के लिए दी गई कीमत में सबसे ज्यादा है।
आपको बता दें कि साजिद नाडियाडवाला, भूषण कुमार, मुराद खेतानी और विजय गिलानी भी इसके राइट्स खरीदना चाहते थे लेकिन इस कीमत पर वे राजी नहीं हुए। बता दें कि इन दिनों बॉलिवुड में साउथ इंडियन फिल्मों के रीमेक का खुमार चढ़ा हुआ है। पिछले दिनों अर्जुन रेड्डी की रीमेक कबीर सिंह और टेंपर की रीमेक सिंबा रिलीज हुई थी। अक्षय कुमार भी कंचना की रीमेक लक्ष्मी बॉम्ब में नजर आने वाले हैं।