karan johar left Twitter: चैट शो 'कॉफी विद करण' को लेकर सुर्खियां बटोरने वाले करण जौहर (karan johar) ने सोशल मीडिया को अलविदा कह दिया हैं. उन्होंने ट्विटर अकाउंट से दूरी बनाते हुए लिखा कि अधिक सकारात्मक ऊर्जा के लिए जगह बनाने’ के लिए माइक्रो-ब्लॉगिंग साइट ट्विटर छोड़ रहे हैं. उन्होंने ट्विट करते हुए लिखा, “केवल अधिक सकारात्मक ऊर्जा के लिए जगह बनाना और यह उसी दिशा में एक कदम है. अलविदा ट्विटर!”
आपको बता दें कि करण के ट्विटर छोड़ने के फैसले से जहां एक तरफ उनके फैन्स नाखुश नजर आ रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ सोशल मीडिया यूजर्स अब भी उन्हें ट्रोल कर रहे हैं.
आपको बता दें कि करण जौहर बॉलीवुड में हमेशा से ही खुलकर बात करने के लिए जाने जाते हैं. ऐसे में जाहिर है कि वह विवादों में भी रहे हैं. जब उनकी जिंदगी में ऐसे कई मौके आए तो उन्हें सोशल मीडिया पर बुरी तरह ट्रोल किया गया.