/mayapuri/media/post_banners/ad3094db9301db12b5ac90323163f092d941967c2e65258506b9709930a13de2.jpg)
अपने बयानों के चलते सुर्खियां बटोरने वाले डायरेक्टर और प्रोड्यूसर करण जौहर फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ में बिजी है. फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' में आलिया भट्ट और रणवीर सिंह मुख्य भूमिका में नजर आएंगे. करण जौहर ने इंटरव्यू के दौरान बताया कि रणवीर सिंह और आलिया भट्ट आज के समय के शाहरुख खान और काजोल हैं.
/mayapuri/media/post_attachments/acacfc646f0208951fbb1f3845a2c4dcba479c747be0a5ee38b0da14c049b8df.jpg)
इंटरव्यू के दौरान करण जौहर ने अपनी फिल्म 'कुछ कुछ होता है' का फेमस डायलॉग 'प्यार दोस्ती है' बोलते हुए कहा, "रणवीर और आलिया की जोड़ी बिल्कुल शाहरुख और काजोल की तरह है. जब रणवीर और आलिया कैमरे के सामने होंगे तो ये केमिस्ट्री आपको देखने को मिलेगी और ऐसा इसलिए है क्योंकि दोनों अच्छे दोस्त हैं". बता दें, रणवीर और आलिया इससे पहले 2019 में 'गली बॉय' जैसी सुपरहिट फिल्म में साथ काम कर चुके हैं.
/mayapuri/media/post_attachments/328238efe8541dfa563bdab0d49f25dc7c6967c3a20e4059f2ecf5985ba6b8b0.jpg)
करण जौहर की फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' में रणवीर और आलिया के अलावा धर्मेंद्र, जया बच्चन और शबाना आजमी भी नजर आएंगे. यह फिल्म साल 2023 में सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी.
असना ज़ैदी
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/11/07/cover-2666-2025-11-07-21-07-03.png)