Advertisment

बिग बॉस 15 के डिजिटल प्रीमियर को करण जौहर करेंगे होस्ट

New Update
बिग बॉस 15 के डिजिटल प्रीमियर को करण जौहर करेंगे होस्ट

फिल्ममेकर करण जौहर शो बिग बॉस 15 को होस्ट करने वाले हैं जो ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज़ होने वाला है। पहले ये अफवाह हो रही थी कि इस शो को एक्स बिग बॉस विनर सिद्धार्थ शुक्ला होस्ट करेंगे और इसमें उनका साथ शहनाज गिल देंगी लेकिन अब इस अफवाह पर विराम लगाते हुए खबर आई कि शो को करण जौहर होस्ट करने वाले हैं।

6 हफ्ते तक चलने वाला शो वूट पर 8 अगस्त से प्रीमियर होगा। शो को होस्ट करने को लेकर करण जौहर ने कहा कि मैं और मेरी माँ इस शो के बहुत बड़े फैन है। हम एक भी दिन शो को मिस नहीं करते। दर्शक के तौर पर ये शो ड्रामा से भरा हुआ है।

करण जौहर के काम की बात करें तो वो जल्द ही फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी को डायरेक्ट करने वाले है। इसके अलावा वो कई सारी फिल्म्स जैसे लाइगर, शेरशाह, जुग जुग जियो और ब्रह्मास्त्र को प्रोड्यूस करने वाले हैं।

publive-image

Advertisment
Latest Stories