बॉलीवुड के सबसे बड़े प्रोडक्शन हाउसीस में करण जौहर का धर्मा प्रोडक्शन सबसे टॉप पर आता है. और यह बॉलीवुड का सबसे बड़ा प्रोडक्शन हाउस है. जिसमे बॉलीवुड के कईं सफल एक्टर्स ने अपना डेब्यू किया है. बीती रात करण के धर्मा प्रोडक्शन में भयंकर आग लग गयी जिसके बाद धर्मं प्रोडक्शन को काफी भारी नुकसान हुआ हैं. आपको बता दें की करण का प्रोडक्शन हाउस गोरेगांव मुंबई में बना हुआ है. ख़बरों के अनुसार कल यानी 30 अप्रैल की रात 2 बजकर 30 मिनट के आसपास धर्मा प्रोडक्शन हाउस के गोडाउन में आग लगी. प्रोडक्शन हाउस में मौजूद किताबें, कास्ट्यूम, प्रॉप सब जलकर खाक हो गए हैं.
आपको बता दें की धर्मा प्रोड्क्शन के गोडाउन में सबसे पहले आग लगी. जिसके बाद तीसरे फ्लोर तक आग तेजी से फैल गई. आग लगने की की खबर मिलते ही 12 फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने काफी कोशिशों के बाद आग पर काबू पाया. इसकी कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं. गोडाउन में धर्मा प्रोडक्शन की पुरानी और अपकमिंग फिल्मों के कास्ट्यूम स्टोर में रखे थे. लेकिन आग लगने के बाद सब कुछ जलकर खाक हो जाने की बात कही जा रही है. इस हादसे के बाद ये डर है कि आने वाली फिल्मों से जुड़ी चीजें आग में खत्म हो गई होंगी. फिलहाल हादसे में हुए नुकसान का अंदाजा अब तक लगाया नहीं जा सका है. करण जौहर के प्रोड्क्शन हाउस में लगी आग की वजह से पूरी टीम बहुत अपसेट है.