/mayapuri/media/post_banners/a4c21fcb189b8288c66059e43c8bb54fd2df45f78bbe059023ecbf8d7c0a0dc3.jpg)
बॉलीवुड के बेहतरीन फिल्ममेकर्स में से एक करण जौहर का अपनी फिल्मों के अलावा अपने स्टाइल के को लेकर खासा फेमस हैं। हाल ही में खबर आई है कि अब सिंगापुर के मैडम तुसाद में वह वैक्स स्टेचू नजर आने वाला है। करण के वैक्स स्टेचू को लेकर उनके फैंस में भी खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। यह खबर आने के बाद सोशल साइट्स पर लोग और स्टार्स उन्हें बधाईयां दे रहे हैं।
ख़बरों के मुताबिक फिल्ममेकर करण जौहर 'मैडम तुसाद' म्यूजियम में अपने (वैक्स फिगर) यानी कि मोम के पुतले का अनावरण जल्दी ही करेंगे। इसके अलावा वहां पर वह 'अल्टीमेट फिल्म स्टार' एक्सपीरियंस जोन को भी लॉन्च करेंगे। कहा जा रहा है कि वह गुरुवार को अपने पुतले का अनावरण करेंगे। इस अनावरण की सेंटोसा से लाइव स्ट्रीमिंग की जाएगी। यहां करण भारतीय सिनेमा को समर्पित 2,500 वर्ग मीटर वाले 'अल्टीमेट फिल्म स्टार' जोन को लॉन्च करेंगे।