Advertisment

इस 'करवाचौथ' पर  संभावना सेठ का नया एलबम "चांद"- जिसे बेहद सुरीला गाया और कम्पोज किया है वरदान सिंह ने

इस 'करवाचौथ' पर  संभावना सेठ का नया एलबम "चांद"- जिसे बेहद सुरीला गाया और कम्पोज किया है वरदान सिंह ने
New Update
बॉलीवुड- फिल्मों, वीडियो- अलबमों और बिगबॉस की चर्चित चेहरा रह चुकी संभावना सेठ इस 'करवाचौथ' के मौके पर एक खास अंदाज वाला गाना अपने चाहने वालों के लिए लेकर आयी हैं - ''चाँद''। इस एलबम के गायक और संगीतकार हैं वरदान सिंह, जो फिल्म 'इश्क जुनून' को लेकर चर्चा में रहे हैं। फोटोफिट म्यूज़िक कम्पनी के इस एलबम में संभावना सेठ के साथ दूसरे मॉडल हैं अविनाश द्विवेदी। एलबम का टीज़र 20 ऑक्टोबर को रिलीज किया गया और रिलीज के 5-6 घंटों में ही इसके मिलियन व्यूवर्स होगए हैं।
 'चाँद' के  गीतकार हैं कृष्णा भारद्वाज। इस एलबम की  कुछ लाइने हैं जो हमेशा की बनी हुई चंद्रमा की परिकल्पना से हट कर है-
publive-image
' चाँद को तक लेना
   रात भर चख लेना
स्वाद मेरे इश्के का
नज़र में रख लेना
रग रग चटखारे लेगी
इतना भरोसा है
रात की थाली में चाँद परोसा है।'
publive-image
सचमुच जिस तरह गीत है उतनी ही सुरीली धुन में इसको बांधा और गाया है वरदान सिंह ने।और, वैसी ही नज़कतता से इसको पेश किया है संभावना और मॉडल अविनाश द्विवेदी ने। वरदान सिंह उभरते गायकों के बीच अपनी एक अलग पहचान बनाने में सफल हुए हैं। अनिल शर्मा के फिल्मकार भाई अनुज शर्मा की फिल्म 'इश्क जुनून' के गीत को लेकर वरदान सिंह चर्चा में रहे हैं।
publive-image
वतौर कंपोजर और गायक वरदान की दूसरी फिल्में रही हैं- 'रन', 'रक्त चरित्र', 'कोट', 'मुश्किल', और आनेवाली फिल्म 'लव यु शंकर' आदि। वह कहते हैं- 'मैंने  इस कोरोना काल मे हर हफ्ते किसी न किसी प्रोडूजर के लिए या यूं ट्यूब चैनल के लिए गीत बनाकर दिया है, गाया है।लेकिन फोटॉफिट कम्पनी का यह गीत बनाकर और गाकर बेहद उत्साहित हूं।आभिनेत्री, मॉडल संभावना सेठ भी उत्साहित हैं- 'मुझे इस बात की ख़ुशी है कि मैंने 'करवा चौथ' के लिए गाना किया है। वीडियो निर्देशक हैं- अमित के शिवा।''चाँद'' की कामयाबी के साथ 'करवा चौथ' का जुड़ा उत्साह भी है जो एक शुभ संकेत है बॉलीवुड के लिए भी।
-शरद राय
#संभावना सेठ #करवाचौथ
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe