/mayapuri/media/post_banners/1f271e3186c633fdb488c3b64cd1799cd7388645f491ceee41994db626004818.jpg)
बॉलीवुड स्टार किड तैमूर अली खान इतने क्यूट है की हर माँ चाहेगी की उनको करीना के बेटे तैमूर जैसा गोलू मोलू बच्चा मिले. लेकिन किया आप जानते है तैमूर की सेहत के लिए करीना खास डाइट प्लान फॉलो करती है. जी हाँ हर माँ की तरह करीना भी अपने बेटे तैमूर का खास ख्याल रखती है. दरअसल मम्मी करीना कपूर ने एक इंटरव्यू में इस बारे में खुलासा किया तैमूर की डाइट का खास ख्याल रखती हैं.
/mayapuri/media/post_attachments/7199e5a3e3a8423e9c98f170428bae40a1bcf2507f0389e76e6b34592c3e2098.jpg)
उन्होंने बताया कि वो तैमूर को बाहर कुछ भी खाने नहीं देती हैं. जिसके चलते तैमूर किसी भी पार्टी में कुछ भी नहीं खाते हैं. करीना ने बताया कि हालांकि तैमूर को चिप्स खाने की परमिशन है. डाइट के बारे में बात करते हुए करीना ने बताया कि वो खुद तैमूर का डाइट प्लान बनाती हैं जिसमें उन्हें बस घर का ही खाना मिलता है. जिसमें उन्हें खिचड़ी, इडली और डोसा मिलता है.
/mayapuri/media/post_attachments/e72b805c56b37ee333013182a105c51c9c3b65739c464d150b3e311992eb948e.jpg)
तैमूर का ये डाइट प्लान बदलता रहता है. वैसे तैमूर की पसंद के हिसाब से इसमें बदलाव करती रहती हैं. और तैमूर इस डाइट प्लान का पूरा मज़ा लेता है. हालांकि शुरुआत में उसे इन सब की आदत नहीं थी लेकिन कुछ दिनों के बाद उसे ये सब अच्छा लगने लगा और अब तो वो मज़े से डाइट फॉलो करता है. इस डाइट में फल और हरी सब्जियां सब कुछ शामिल होता है. तो अगर आप भी चाहते है की आपको बच्चा तैमूर के जैसे फिट रहे तो आप भी अपने बच्चे के लिए यह डाइट प्लेन कीजिये...
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/31/cover-2665-2025-10-31-20-07-58.png)